[gtranslate]
Uttarakhand

उत्तराखण्ड में नैनीताल जिले का घटता जलस्तर

जल शक्ति अभियान के तहत केंद्रीय अपर सचिव एसएस संधू ने समीक्षा की, इस दौरान जिले के मुख्य विकास अधिकारी समेत सभी विभागों के प्रमुख मौजूद रहे। पूरे देश मे घटते जलस्तर के लिहाज से 257 जिलों को चिन्हित किया गया है, उत्तराखंड का नैनीताल जिला देश मे छठे नम्बर पर है जहां तेजी से लगातार जलस्तर घट रहा है। एक जुलाई से 15 सितम्बर तक चलाये जा रहे जल शक्ति अभियान के पहले फेज़ में जिले के अनेक इलाके में चाल खाल, वाटर रॉक्स, वृक्षारोपण जैसे अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, एसएस संधू ने अधिकारियों के साथ इन तमाम योजनाओं की समीक्षा की औऱ कहा की अधिकारी लगातार इनकी मॉनिटरिंग करें। अधिकारियों ने भी जल शक्ति अभियान को बेहतर बताते हुए कहा की जल सरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, क्योंकी तेजी से घट रहे जलस्तर से चिंता होना लाजमी है, खास कर जल संचय को लेकर तेज़ी से प्रयास किये जा रहे हैं। यह सही है की लगातार घटते जलस्तर के चलते पानी की समस्या बढ़ते जा रही है, उम्मीद की जानी चाहिए की जल शक्ति अभियान के चलते घटते जलस्तर को बढ़ाने में सफ़लता मिल सके।

You may also like

MERA DDDD DDD DD