उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अपने मिलो-जुलो और बदलो जनसंवाद कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी में विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों से राज्य की अवधारणा व क्षेत्रीय अस्मिता के प्रश्न को लेकर संवाद किया।
यहां आरटीओ रोड स्थित अंगीठी बैंकट हाल में हुई एक जनसंवाद बैठक में उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पी.सी तिवारी ने यूकेडी(डेमोक्रेटिक) पार्टी के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष वरूण तिवारी,हिमालयन अध्ययन केन्द्र के दिनेश जोशी व वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर भट्ट के साथ सार्थक चर्चा की।

उन्होंने कहा कि जिस राज्य की अवधारणा के लिए राज्य के लोगों ने शहादत दी उसको कांग्रेस व भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियों ने सत्ता प्राप्ति के बाद बारी-बारी से तार-तार कर दिया है।यही नहीं शिक्षा,स्वास्थ्य आज जनता से जुड़े मुद्दे भी अब एक स्वप्न ही बनकर रह गये हैं।
बैठक में क्षेत्रिय ताकतों से जुड़े लोगों व राज्य आंदोलनकारियों ने यह महसूस किया कि जब तक राज्य की सत्ता पर क्षेत्रीय ताकतों काबिज नहीं होंगी तब तक इन प्रश्नों का समाधान नहीं हो सकता है।
बैठक में यह तय किया गया कि नवम्बर माह के आखिर में एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक में उपपा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी,पत्रकार दिवाकर भट्ट,अशोक पंत,जीतेन्द्र जोशी, प्रमोद बिष्ट,बिशन दत्त सनवाल,मतलूब अहमद,सुमित तिवाड़ी व इंकलाब मजदूर केन्द्र के मनप्रीत सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।