[gtranslate]
Uttarakhand

केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने किए बदरीनाथ के दर्शन 

संतोष सिंह 
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी बेटी श्रेयशी निशंक व आचार्य महामंडलेश्वर यतीन्द्रा नंद सरस्वती गिरी महाराज के साथ भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। उन्होंने बृहस्पतिवार 12 नवंबर की सुबह 11:20 पर मन्दिर पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन और पूजा अर्चना की। बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल और देवस्थानम के बदरीनाथ प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान ने उनका स्वागत किया।
डॉ. निशंक ने देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों के साथ बदरीश वन के संरक्षण को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा देश-विदेश से बदरीनाथ धाम में पहुंचने वाले विशिष्ट जनों के साथ बदरीश वन में एक पौधा रोपण की योजना हो। जिससे पर्यावरण संरक्षण की पहल से जागरूकत हो सके। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में संस्कृत विश्वविद्यालय,  आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय पर भी चर्चा की। करीब 25 मिनट तक बदरीनाथ मंदिर में आयोजित पूजा में भाग लेने के बाद 12:45 पर वह वापस लौट गये।इस दौरान अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, एसडीएम जोशीमठ अनिल चनियाल, थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह, पंडित  विपुल डिमरी , सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार, नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद शर्मा रहे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD