[gtranslate]
Uttarakhand

यूकेडी प्रत्याशी ने सहानुभूति पाने को खुद पर कराया हमला, पुलिस जांच में आया सामने 

रुद्रप्रयाग से यूकेडी के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुए हमले के मामले में दिलचस्प मोड़ आ गया है। पुलिस की माने तो विधानसभा चुनाव लड़ रहे मोहित डिमरी ने सहानुभूति वोट बटोरने के उद्देश्य से खुद ही अपने ऊपर हमला कराया। हालांकि, दूसरी तरफ यूकेडी प्रत्याशी मोहन डिमरी पुलिस की जांच पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि पुलिस ने भाजपा नेताओं के दबाव में बिना तहकीकात किए ही जांच पूरी कर ली। यही नहीं बल्कि पुलिस ने उनसे उनका बयान तक नहीं लिया।
यह मामला 12 फरवरी की रात का है। जब रुद्रप्रयाग से यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी जवाडी बाईपास पर जा रहे थे। तभी उन पर यह हमला हुआ। बाद में मोहित डिमरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहित डिमरी के फोटो अस्पताल में एडमिट होने और उपचार होने के सामने आने के बाद भाजपा ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया था।
10 दिन बाद पुलिस ने इस मामले की जांच रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ किया है वह चौंकाने वाला है। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के अनुसार पुलिस जब 12 फरवरी की रात मौके पर पहुंची तो पीड़ित और उनके साथी नहीं मिले। बल्कि पीड़ित द्वारा निजी चिकित्सालय में अपना उपचार कराया जाना पाया गया ।
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि यूकेडी प्रत्याशी द्वारा अपने ऊपर हमले की सूचना पूरी तरह भ्रामक है। उनके साथ किसी भी प्रकार के हमले की कोई घटना नहीं हुई। वह कहते हैं कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और लोगों के बयानों के आधार पर हमले की पुष्टि नहीं हुई। साथ ही पुलिस अधीक्षक जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह भी बताते हैं कि प्रत्याशी द्वारा स्वयं अपने वाहन के शीशे पत्थर से तोड़े गए और अपने पर चोट मारी गई।
उधर , दूसरी तरफ इस मामले में रुद्रप्रयाग के यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी ने पुलिस को भाजपा नेताओं के दबाव में आनन-फानन में जांच जारी की बात कही है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने उनके बयान के बिना ही विवेचना पूरी कर ली जो अनुचित है। इसी के साथ ही डिमरी ने इस मामले की सीबीआई जांच करने और राष्ट्रपति को भी पत्र भेजने की बात कही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD