[gtranslate]
Uttarakhand

यातायात प्रभावित व्यापार पर संकट, हर चीज पर लगा कोरोना वायरस का ग्रहण

जनता कर्फ्यू कोरोना वायरस से कैसे करेगा बचाव, पढ़िए कुछ खास बातें

कोरोना वायरस के चलते ऑफिस, स्कूल समेत सभी संस्थानों को बंद करने के सरकारी आदेश दिए गए हैं। कारोबार ठप हो गया है, परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है। इसी बीच सबसे बुरा असर उन लोगों पर पड़ा है जिनके घर में शुभ काम होने थे। कई परिवार पहले से ही नामकरण, सगाई, समेत अन्य संस्कारों के लिए वैडिंग पॉइंट, होटल या रिसॉर्ट बुक भी कर चुके थे। लेकिन जैसे ही कोरोना ने दस्तक सब पर ग्रहण लग गया।

अब सरकार ने फैसला लिया है कि 50 लोग एक साथ इक्कट्ठा नहीं हो सकते। लिहाज़ा 21-22 मार्च को होने वाले पारिवारिक समारोह की बुकिंग रद्द कर दी गई है। अप्रैल माह में होने वाले शादियों की बुकिंग भी नहीं आ रही है। कई बैंक्वेट हॉल कारोबारियों के पास 21-22 मार्च की बुकिंग थी लेकिन एक ही झटके में कोरोना ने पारिवारिक समारोहों की रफ़्तार रोक दी। आने वाले समय के लिए भी कारोबार पर संकट गहरा रहा है।

हकीकत तो यह है कि बैंक्वेट हॉल से जुड़े हलवाई, सब्जी विक्रेता समेत अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई भी ठप हो रहा है। एक-एक कर सभी की बुकिंग रद्द की जा रही हैं। अब आने वाले 15 दिन बेहद कठिन हैं। जब शादियों का सीजन चरम पर होगा और इन दिनों में ही हमें डट कर कोरोना से लड़ना होगा। कोरोना वायरस को लेकर पूरे कुमाऊं मंडल में प्रशासन के साथ-साथ पुलिस के लोग भी पूरी तरह से अलर्ट हैं। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन चेकिंग की जा रही है।

हल्द्वानी में डीआईजी कुमाऊं रेंज जगतराम जोशी ने बताया कि शासन द्वारा कुमाऊँ के सभी 6 जिलों में कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उनका कहना है कि पिथौरागढ़ और खटीमा जहां से नेपाल सीमा लगी हुई है। वहां के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन तक हर बाहर से आने वाले व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन शासन को भेजी जा रही है। पुलिस और एसडीआरएफ के जवान को लगातार जागरूक किया जा रहा है। पुलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को खासा असर परिवहन व्यवसाय पर पड़ रहा है। हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से संपर्क क्रांति, शताब्दी एक्सप्रेस के अलावा बाघ एक्सप्रेस संचालित होती है जिससे स्टेशन खासा गुलज़ार रहता था, लेकिन अब अधिकतर समय यहां सुनसुना रह रहा है। कोरोना को देखते हुए हर आने जाने वाली ट्रेन को सेनेटाइज किया जा रहा है। ट्रैन के कोच, दरवाजे, हैंडिल, खिड़की के अलावा रेलवे स्टेशन के अंदर बाहर, बैठने वाली हर जगहों पर सफ़ाई की जा रही है।

रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों का एक ग्रुप बनाया गया है जिसमें कोरोना वायरस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी, ट्रेन सेनेटाइज और सफाई व्यवस्था की अपडेट दी जा रही है। स्टेशन अधीक्षक काठगोदाम के मुताबिक, टिकट बराबर कैंसिल हो रही है जो रेलवे के लिए ख़ास नुक़सान है। लेकिन पहले देश है लिहाज़ा कोरोना से बचना और लोगों को बचाना है। इसलिए रेलवे कोरोना से जुड़े मामले में कोई लापरवाही नहीं बरतेगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD