[gtranslate]
Uttarakhand

‘दि संडे पोस्ट  एक्सक्लूसिव’  हरदा होंगे नैनीताल सीट से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी

दि संडे पोस्ट को प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीश रावत का नैनीताल लोकसभा सीट से टिकट कंफर्म हो गया है बस ओपचारिक घोषणा बाकी है वही हरीश रावत के
टिकट कन्फर्म होने से पार्टी में अंदरूनी कलह भी सामने आयी थी |  दि संडे पोस्ट को प्राप्त जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने आलाकमान को कड़ा ऐतराज जताने के साथ साथ पार्टी से इस्तीफा देने को भी कहां था |  इसके बावजूद भी पार्टी आलाकमान ने हरीश रावत को नैनीताल सीट से लोकसभा  चुनाव लड़ाने का मन बना लिया हैं| अब  इंदिरा ह्रदयेश के विरोध के बाद यह चुनाव दिलचस्प होने जा रहा हैं देखना यह होगा की  इंदिरा ह्रदयेश आलाकमान से विरोध करते हुए शांत बैठ जाएगी या हरीश रावत के समर्थन में प्रचार करेगी |  उधर इस सीट से भाजपा भी अपना प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को भी मैदान में उतराने की चर्चा हैं वही कुछ जानकारों का मानना हैं की हरीश रावत के सामने अजय भट्ट कमजोर कैंडिडेट हैं जिससे यह इस सीट पर कांग्रेस की दावेदारी मजबूत होती दिख रही हैं|

You may also like

MERA DDDD DDD DD