उत्तराखण्ड के पहाड़ों में अब ऐसे घिनौने अपराध भी होने लगे हैं जिनसे देशभर के लोग हैरान हैं। कुछ दिन पहले स्कूल से लौटती एक छात्रा से एक अधेड़ ने दुष्कर्म की कोशिश की, जब सफल नहीं हुआ तो छात्रा पर हमला कर जख्मी कर दिया। वह भाग निकला था, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच लिया है।
चैबट्टाखाल क्षेत्र में पिछले दिनों एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। इस दौरान छात्रा ने जब खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया, तो रेप का प्रयास करने वाले आरोपी ने उसके सिर पर पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। बहादुर लड़की जख्मी हालत में किसी तरह झाड़ियों से सड़क तक पहुंची। उसके बाद उसे कोटद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
थाना सतपुली पुलिस प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला के नेतृत्व में पूरे मामले की तफ्तीश की गई। छात्रा ने आरोपित को पहली बार देखा था। इससे उसकी पहचान करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सीओ सदर पौडी वंदना वर्मा ने बताया कि जांच-पड़ताल और छात्रा ने छात्रा के बताए हुलिये के अनुसार पूछताछ कर सोमवार को आरोपी मंगल सिंह रमोला (42 साल) ग्राम बुरसोली को गिरफ्तार कर लिया।
उसकी निशानदेही पर घटना के दिन के खून से सने कपड़े गांव के पास श्मशान घाट से बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि नशे की हालत मेंघटना को अंजाम दिया था। वो लड़की को पहले से नहीं जानता था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।