गोविन्द रावत
अल्मोङा जिले के सल्ट विकास खण्ङ में शहीद हरि सिंह की याद पर रतखाल से तोलबुधानी मोटर की खबर को 30 जुलाई 2020 को संडे पोस्ट में प्रकाशित हुयी । जिसके बाद सरकार ने पिछले छह वर्षो से सङक की फाइल लटकी रही। अब शहीद हरि सिंह रतखाल से तोलबुधानी मोटर मार्ग निर्माण के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति मिल गयी है। सड़क निर्माण में किसी प्रकार की बाधा नही होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें : महज घोषणा बनकर रह गई शहीद के नाम की सड़क अनशन करेंगे परिजन
वर्ष 2006 में स्याल्दे विकास खंड के ग्राम तोलबुधानी निवासी सैनिक हरि सिंह अरुणाचल प्रदेश में देश सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उस समय केन्द्र एवं राज्य सरकार के नुमाइंदों द्वारा गांव को सड़क अथवा स्कूल देने की बात कहकर बलिदान हुए सैनिक का सम्मान करने की बात कही। गांव के सभी ग्रामीणों ने अपने बलिदानी सैनिक के नाम पर सड़क की मांग की। जिसे वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा देघाट के शहीद दिवस के अवसर पर घोषणा कर पूरा करने की बात कही। वर्ष 2016 में वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने खुमाड़ के शहीद दिवस कार्यक्रम में लगभग साढ़े पांच किलोमीटर सड़क की घोषणा कर जीओ जारी किया तथा एक करोड़ की धनराशि भी उपलब्ध कराई।
उत्तराखंड राज्य में शासन करने वाली भाजपा कांग्रेस की सरकारें जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने में विफल रही हैं। सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना विधानसभा को दिल्ली से चला रहे हैं। जिस शहीद मार्ग के लिए विधायक को कार्य करना था उसके लिए ग्रामीणों ने संघर्ष किया।
राकेश नाथ, अध्यक्ष उत्तराखंड युवा शक्ति संगठन
इस दौरान कार्यदायी संस्था लोनिवि रानीखेत द्वारा वन भूमि हस्तांतरण के लिए फाइल को कई बार देहरादून स्थित वन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय भेजा परन्तु हर बार वन भूमि के पेंच आड़े आ जाते। सड़क निर्माण की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने शीघ्र निर्माण के लिए कई आंदोलन किये। गत माह भी फाइल के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून पहुँचने पर शहीद की वीरांगना परी देवी, सरपंच देव सिंह मेहता, गंगा सिंह रावत एवं अन्य ग्रामीण देहरादून पहुंचे तथा उन्होंने संस्था के निदेशक से सड़क निर्माण की मांग उठाई। जिसके दो बाद ही सड़क की फाइल स्वीकार कर ली गयी है। वन भूमि की स्वीकृति मिलने से सड़क निर्माण की आस लगाए ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
मेरे पति शहीद हरि सिंह के नाम पर घोषित सड़क की वन भूमि की फाइल छः वर्ष के लंबे अंतराल के बाद स्वीकृत हुई है। जब तक सड़क निर्माण का कार्य आरंभ नही हो जाता है उनका सम्मान अधूरा है।
परी देवी, वीरांगना, तोलबुधानी
वहीं शहीद सैनिक को देर से सही न्याय मिलने पर वीरांगना परी देवी ने संडे पोस्ट, दैनिक जागरण समाचार पत्र का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने उत्तराखंड युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष राकेश नाथ और ग्रामीणों का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।