सुमित हृदयेश जनता से सीधा संवाद बनाकर संदेश देना चाहते हैं कि हल्द्वानी के विकास का पहिया थमेगा नहीं
उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने मुद्दों के साथ मैदान में सक्रिय हो गये हैं। राजनीतिक दल और उनके प्रतिनिधि पुरजोर तरीके से उन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं। जिन मुद्दों का जनता से सीधा सम्बंध है और जिनसे वे चुनावों के समय एक-दूसरे को कठघरे में खड़ा कर सकें। पूर्व वित्त मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष स्व डॉ इंदिरा हृदयेश जिन्हें हल्द्वानी में विकास के नये आयाम स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है, की विधानसभा सीट विकास के नाम पर बदहाली का रोना रो रही है। आज उनकी कमी पूरी विधानसभा सीट में महसूस की जा सकती है। अपनी सरकार न होने के बावजूद नेता प्रतिपक्ष विकास की दिशा में हमेशा सक्रिय रहीं। विकास के मामले में पीछे रहना वे अपनी छवि के विरुद्ध समझती थीं। आज हृदयेश के जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का कार्य पूर्ण न होना और इस स्टेडियम के प्रति सरकार की बेरुखी, अच्छे भले निर्माण कार्य शुरू होने पर भी अंतरराज्यीय बस अड्डे का अधर में लटक जाना और बहुआयामी रिंग रोड की घोषणा का सिर्फ घोषणा ही रह जाना, अंतरराष्ट्रीय चिड़िया घर की घोषणा को ठंडे बस्ते में डाल देना जनता को बहुत अखर रहा है।
हल्द्वानी की जनता खुद को छला हुआ महसूस कर रही है। कभी उत्तराखण्ड की सबसे खूबसूरत सड़कों में शुमार होने वाली नैनीताल रोड बदहाल स्थिति में है। हल्द्वानी की मुख्य सड़कों पर रोज लगते-उखड़ते पैचवर्क विकास की पैमाना माने जाने वाली सड़कों की असलियत बयां कर रहे हैं। जहां मुख्य सड़कें पुरसाहाल हो वहां आंतरिक सड़कों का क्या हाल होगा समझना ज्यादा मुकिल नहीं है। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र की इस दुर्दशा को देखते हुए डॉ ़ इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश ने रुके हुए विकास कार्यों के प्रति जनता का ध्यान आकर्षित करने और कार्यों को शुरू करवाने के लिए 19 सितंबर से हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के चालीस वार्डों में ‘इंदिरा विकास संकल्प यात्रा’ निकालने का फैसला किया है। सुमित हृदयेश का कहना है कि ‘इंदिरा विकास संकल्प यात्रा’ का प्रमुख उद्देश्य इंदिरा हृदयेश द्वारा हल्द्वानी विधानसभा में किए गये विकास कार्यों को जनता के सम्मुख रखना तथा क्षेत्र की जनता की समस्याओं की जानकारी लेकर उनका निराकरण करना है। सुमित का कहना है कि लोगों द्वारा इंदिरा जी के विकास कार्यों का जिस प्रकार बार-बार जिक्र किया जाता है वो जनता के प्रति उनकी भावनाओं और सोच का जीवंत उदाहरण है।
सुमित हृदयेश ‘इंदिरा विकास संकल्प यात्रा’ के माध्यम से जनता से सीधा संवाद कर इंदिरा हृदयेश द्वारा शुरू की गई जन परोपकारी योजनाओं को जनसहयोग के माध्यम से पूर्ण करवाने के लिए हल्द्वानी की जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर इंदिरा जी के असमय निधन के कारण उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों की भरपाई कर क्षेत्र की जनता को एक मजबूत नेतृत्व प्रदान करने की पहल करने का प्रयास करना चाहते हैं। सुमित हृदयेश का कहना है कि आईएसबीटी, अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान, रिंग रोड जैसे प्रोजेक्ट इंदिरा जी की वो परिकल्पनाएं थीं जिनके माध्यम से वो हल्द्वानी को राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना चाहती थीं, परंतु भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार ने इन विकास की परियोजनाओं को रोकर हल्द्वानी ही नहीं संपूर्ण कुमाऊं को विकास के मामले में पीछे कर दिया है। इंदिरा हृदयेश के राजनीतिक वारिस सुमित हृदयेश इस यात्रा के माध्यम से हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद कर अपने में इंदिरा हृदयेश की उस छवि को समाहित करना चाहते हैं जिसने इंदिरा हृदयेश को राजनीतिक और सामाजिक तौर पर एक सशक्त एवं निर्विवाद जनप्रतिनिधि दशकों तक बनाए रखा।