[gtranslate]
Uttarakhand

पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति की कड़ी निन्दा

महिला नेत्रियों द्वारा बाल सुधार गृह में जाकर वहां की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति ने कड़ी निन्दा व्यक्त की है।
समिति के संयोजक नमन चन्दोला ने बताया कि एक सीनियर महिला नेत्री जो की भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं द्वारा इस तरह की हरकत करना निंदनीय कृत्य है।
उन्होंने कहा कि बाल सुधार गृह में इस तरह बच्चों की फोटो को सोशल मीडिया पर डालने से बच्चों के जीवन में भी बुरा प्रभाव पड़ेगा।
इस तरह की हरकत समाज में विसंगतियों को जन्म देती है उन्होंने साथ ही कहा कि महिला नेत्री द्वारा ये भी बताया गया कि वे बाल सुधार गृह का निरीक्षण कर रही थीं जो कि कानून के खिलाफ है और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के बेलगाम पन को दर्शाता है।
इस पूरे कृत्य की भर्त्सना करते हुए उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को सरकार और एस एस पी से निवेदन भी किया है साथ ही कहा कि अगर मामले की जांच नहीं होती तो समिति को आवश्यक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD