[gtranslate]
Uttarakhand

श्वेता ने पुलिस-प्रशासन पर सत्ता पक्ष को शह देने के लगाए आरोप, हमला करनें की हुई कोशिश

रामनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही स्वेता मासीवाल ने पुलिस प्रशासन पर सत्ता पक्ष के विधायक को शह देने का आरोप लगाया है। मासीवाल ने प्रशासन के ग्रुप में सत्ता पक्ष के प्रत्याशी द्वारा शराब बांटने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन शराब पकड़ने की बजाय श्वेता मासी वालों के घर जा पहुंचे। मासीवाल ने कहा है कि अधिकारी उनके घर उन्हें रात के एक बजे धमकाने पहुंचे। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों ने मासीवाल से माफी मांग कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। स्वेता मासीवाल से माफी मांगने की पुष्टि रामनगर के उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल ने भी की है।
निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल की गाडी पर हमला करने की भी कोशिश की गई। मासीवाल ने अपने लाइव वीडियो में बताया हैं कि  यह हमला भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट के घर के सामने हुआ। जहां दो लोगों ने उनकी गाड़ी पर गाड़ी चढ़ाकर एक्सीडेंट करने की कोशिश की। मासीवाल परिवार पहले ही अपने एक होनहार बेटे सुदीप को एक ऐसे ही हमले में खो चुका है।
रामनगर में निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल ने रात में कई लाइव वीडियो जारी किए। जिसमें वह एक वीडियो में पुलिस के पीछे अपनी गाडी में जाती हुई दिखाई दे रही है। इस दौरान मासीवाल यह कहती नजर आ रही है कि वह उनकी शिकायत पर पुलिस – प्रशासन शराब बांटने वालों को पकड़ने जा रहे हैं।
लेकिन कुछ देर बाद ही पुलिस –  प्रशासन जब श्वेता मासीवाल के घर के नजदीक पहुंचे तो उन्हें अचंभा हुआ। इसके बाद स्वेता मासीवाल पुलिस प्रशासन के पास पहुंची तो वहां पुलिस के सीओ बीएस भाकुनी ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। तब श्वेता द्वारा आक्रोश प्रकट करते हुए रात में ही सीओ की गाड़ी के सामने धरना दे दिया। इस दौरान पुलिस के साथ महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं थे।
गौरतलब है कि अपने चुनावी अभियान में स्वेता मासीवाल ने मतदाताओं को अवैध रूप से शराब बांटने का मुद्दा प्रमुखता से उठाए हुआ है।  वह पहले से ही इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से करती आ रही है कि प्रत्याशी मतदाताओं को शराब बांट कर चुनाव प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने इसकी बकायदा शिकायत भी की थी।
‘दि संडे पोस्ट’ ने इस बाबत रामनगर के सीओ और उप जिलाधिकारी से बात की।  रामनगर के सीओ बीएस भाकुनी ने कहा कि उनके पास स्वेता मासीवाल का शराब बांटने का मैसेज आया था। तब उन्होंने कहा था कि वह ऐसे 15 लोगों के घर लेकर चलेंगी जहां शराब बाटी जा रही हैं। इस दौरान खताडी में अवैध रूप से शराब बटती हुई मिली है। श्वेता मासीवाल लाइव वीडियो में जहां अपने घर की बात कर रही है वह रोड की बात है और वह उनका मोहल्ला है। हमने भी सबूत के तौर पर वीडियो बनाए हैं। जिन्हें आप देख सकते हैं। हमारे साथ उप जिलाधिकारी भी मौजूद थे।
जबकि रामनगर के उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल कहते हैं कि हमें शराब बांटने की सूचना मिली तो हम तुरंत पुलिस के साथ चेकिंग करने चल दिए। लेकिन जिस तरह से श्वेता मासीवाल जी का व्यवहार उनके प्रति था वह अनुचित नहीं था। उन्होंने 144 धारा का उल्लंघन ही नहीं किया बल्कि और कोरोना के नियमों को भी तोड़ा है। हमने बाद में श्वेता मासीवाल जी से माफी मांग ली है। हमारी कोई गलती नहीं है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD