- नावेद
पंखों से नहीं हौसलों से भरी उड़ान, इंजीनियर शादाब आलम ने बनाई लोगों के दिलों में पहचान
हरिद्वार जिले की पिरान कलियर विधानसभा सीट इन दिनों चर्चा में है। चर्चा में वह इसलिए है कि यहां से एक इंजीनियर आम आदमी पार्टी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं। वह इंजीनियर है शादाब आलम। इंजीनियर होने के साथ ही शादाब आलम ऐसे शख्स हैं जो कोरोना काल में पीड़ितों की सेवा करने के चलते चर्चाओं में आए थे। फिलहाल, पिरान कलियर विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के शादाब आलम की वजह से प्रमुख सीटों में शुमार हो गई है। बताया जाता है कि शादाब आलम भारत के पहले रक्षा मंत्री अब्दुल कलाम आजाद की बातों से प्रेरित होकर राजनीति में आए है। अब्दुल कलाम को अपना प्रेरणा स्रोत मानने वाले शादाब ने अपने कॅरियर की शुरुआत वेल्डिंग के काम से की थी और आज वह खुद की कंपनी बना चुके हैं।
शादाब आलम के बारे में बताया जाता है कि वह गरीब लड़कियों की शादी कराने के साथ ही उनकी पढ़ाई लिखाई और इलाज कराने का जिम्मा भी उठाए हुए हैं। उनकी इस बात से प्रेरित होकर उनके सगे-संबंधियों और दोस्त भी शादाब आलम की मदद में हाथ बटा रहे हैं। सभी ने गरीबों के लिए जो मदद शुरू की है वह आज बड़ा मकसद बन गई है। पिछले कोरोनाकाल में जब लोग अपने घरों में घुसे थे तब शादाब आलम सड़कों पर निकल कर पीड़ितों की सेवा कर रहे थे। शादाब आलम के इस सेवा भाव को देखते हुए उनके परिजनों ने और दोस्तों ने उन्हें राजनीति में आने की स्वीकृति दी।
शादाब आलम को आम आदमी पार्टी ने गहरे से प्रभावित किया। इसका कारण यह है कि वह दिल्ली में ‘दिल्ली मॉडल’ को उत्तराखण्ड में लागू कराने के पक्ष में है। शादाब आलम कहते हैं कि जिस तरह दिल्ली में फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जनता को मिल रहा है इसी तरह का उत्तराखण्ड का फायदा जनता को भी मिलना चाहिए। इसके चलते ही वह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बने शादाब आलम अपने जनसंपर्क अभियान में लोगों से वादा कर रहे हैं कि वह चुनाव जीतने के बाद पिरान कलियर की दशा और दिशा सुधार देंगे। साथ ही वे कहते हैं कि पिरान कलियर में जो विकास आज तक कोई सरकार नहीं करा पाई वह विकास आम आदमी पार्टी कराएगी।