[gtranslate]
Uttarakhand

सेल्यूट कोरोना वॉरियर्स: रुद्रपुर में मरीजों की सेवा में जुटी ऊषा

कोरोना काल में उस समय मानव जाति पर संकट आ गया जब इस बीमारी ने पूरे देश में पैर पसार दिए। ऐसे में जब लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे सरकार उन्हें घरों में रहकर और 2 गज दूरी के जरिए बीमारी पर नियंत्रण लगाने का प्रचार कर रही थी। तब अपनी जान जोखिम में डालकर उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी समाजसेविका उषा जैन कोरोना मरीजों की सेवा के लिए निकल पड़ती है।

दिन हो या रात ऊषा मरीजों के लिए ऑक्सीजन, बेड, दवाइयां दिलाने के लिए जुटी हुई हैं। अभी भी वह शहर के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में उन मरीजों की देखभाल कर रही है जिनके पास कोरोना के डर से उनके परिजन नही पहुंचे। फिलहाल वह शहर के अस्पतालों में अपनी जनसेवा के लिए जानी जा रही है।

इस कोरोना काल में जहाँ चारों तरफ भय का माहौल है ऐसे समय में उत्तराखंड के रुद्रपुर में ऊषा जैन कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के जीवन को बचाने की हर सम्भव सहायता कर रही है। वह कहती कि इस कोरोना काल में बहुत बार ऐसा हुआ एक-एक मरीज को लेकर लोग दर-दर भटकते रहे।प्राइवेट हॉस्पिटल की फीस इतनी थी कि जमा नही कर पाते थे और 4-5 हॉस्पिटलों में चक्कर लगाने के बाद मरीज की साँसे थम जाती थी। उसके बाद फिर मन बहुत उदास हो जाता था । फिर दूसरे दिन वापस खड़े होते थे । उसी जोश के साथ सेवा में लग जाते और कई बार हम पूरे दिन भर भटकने के बाद मरीज को रात के 10 बजे बेड दिलाने में कामयाब होते थे।

ऐसे में मन में एक छटपटाहट हो जाती थी। जब लाशों का ढेर देखते थे तो सोचते थे कि ऐसा क्या करें जिससे हम अपने लोगों को बचा सके। उन गरीब लोगों को देखकर मन बहुत दुःखी होता है। जिनके पास अब न तो पैसा बचा न ही उनके अपनों की जान बच पायी। बहुत सारे लोगों की जमीन,जायदाद सब बिकने के बाद भी अपनों के साथ नही है।

इनका मानना है की अपने समाज के लिये अपने देश के लिये अपने स्तर पर हम जो भी कर पाए उसके लिये हर नागरिक को आगे आना चाहिए। मदद भले ही छोटी ही क्यों न हो

श्रीमती जैन इस कोरोना काल में अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार डिजिटल यानी वेबिनार के माध्यम से लोगों को जागरूक करना व फिजिकल माध्यम से लोगों की हर तरीके से सहायता करने में जुटी है ।

व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से भी अनेक लोगो को ऑक्सीजन ,वेंटिलेटर, बेड, प्लाज्मा, ब्लड, उपलब्ध करा रही है। यही नहीं बल्कि हॉस्पिटल में मरीजों को एडमिट कराने से लेकर, लोगों को घर में दवाईयों देना,मास्क व सेनिटाइजर को बांटने में दिन रात जुटी है।

इस कोरोना काल में लगातार लोगों को इस महामारी प्रति जागरूक करना वह अपना मानव जाति के प्रति कर्तव्य समझती है। जरूरतमंदों को राशन व भोजन देकर लगातार मरीजों की सेवा कर रही है। इसके अलावा रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के लिये काढ़ा, मूंग की दाल, फल, मल्टीग्रेन दलिया भी वितरित कर रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD