पहाड़ों में सड़क निर्माण कार्यों में किस तरह धांधलिययां हो रही हैं, इसी कड़ी में ‘दि संडे पोस्ट’ ने अपने अंक 19 जुलाई 2021 में ‘बदहाल सड़क ने खोली पोल’ शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी। इस खबर में खुलासा किया गया था कि पौड़ी गढ़वाल में लोक निर्माण ने डुंगरी पंथ छातीखाल-खेड़ा खाल मोटर मार्ग के निर्माण और सुधारीकरण पर करोड़ों खर्च किए, लेकिन इस कार्य में भ्रष्टाचार की पोल दो माह बाद ही खुल गई। डामरीकरण कई जगहों पर उखड़ गया।
पुस्ते धंस गए। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गए। बदहाल सड़क हादसों को निमंत्रण देने वाली है। ‘दि संडे पोस्ट’ की खबर के बाद अब राज्य के पर्यटन मंत्री एवं रुद्रप्रयाग जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज नेे इस सड़क की जांच के आदेश दिए हैं। महाराज ने जब खुद इस सड़क को देखा तो वे बहुत क्रोधित हुए। मार्ग पर डामरीकरण हुआ था, जो उखड़ चुका है। इन दिनों कीचड़ होने से इस मार्ग पर रपटने का खतरा बना हुआ है। यह मोटर मार्ग रुद्रप्रयाग एवं पौड़ी जिले के बच्छणस्यूं व चलणस्यूं पट्टी के 50 से अधिक गांवों को जोड़ता है। इस मार्ग से छातीखाल से बदरीनाथ हाईवे को भी लिंक किया गया है। पर्यटन मंत्री ने लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को बरसात से अवरुद्ध सड़कों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कम से कम समय में खोलने और सुधारीकरण के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजने को भी कहा है।