[gtranslate]
Uttarakhand

देहरादून में बरसाती आपदा का कहर, तीन की मौत

देहरादून में बरसाती आपदा का कहर, तीन की मौत

उत्तराखंड में आपदा ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अभी तो बरसात की शुरुआत है। अभी से ही कई लोगों के मरने और घायल होने की खबरें आ रही है। हालांकि, पहाड़ की स्थिति इससे भी भयानक होगी। लेकिन प्लेंस की अगर बात करें तो यहां देहरादून में एक मकान के ढहने से रात दो बजे के करीब तीन लोगों की मौत हो गई। यह मकान बरसात में भरभरा कर गिर गया। जिसमें रेस्क्यू किया गया और मृतकों को बाहर निकाला गया। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हें हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार देहरादून के चुक्कूवाला मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा प्लाटिंग की जा रही है। प्लाटिंग के साइड में ठेकेदार द्वारा मोटी सीमेंट की स्लैब रखी हुई है। रात को हजारों टन वजनी स्लैब मकान के ऊपर गिर गया। पड़ोस के लोगों के अनुसार एकदम रात को तेज आवाज आई। इससे पहले कोई संभल पाता स्लैब मकान के ऊपर गिर गई और मकान के अंदर रहने वाले दो परिवार मकान के नीचे दब गए।

इसमें वीरेंद्र कुमार की पत्नी विमला (32 वर्ष), उसकी पुत्री सृष्टि (आठ वर्ष) की मृत्यु हो गयी, जबकि वीरेंद्र का बेटा कृष (10 वर्ष) को रेस्क्यू कर निकाला गया है। वह सुरक्षित है। जबकि किरण की भी मौत हो गई है। तीन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD