[gtranslate]
Uttarakhand

बैंड बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

अनलॉक 3 की गाइड लाइन जारी होने के बाद बैंड बाजा व्यवसायियों ने सरकार की कार्यप्रणाली से खफा होकर हल्द्वानी में बैंड बजा कर अपना विरोध जताया, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुमित प्रदेश की अगुवाई में बैंड बाजा कारोबारियों ने विरोध जताते हुए कहा कि सरकार ने कारोबार की तरफ से तो लोगों की बैंड बजा ही दी है… लिहाजा अब समय आ गया है कि सरकार की बैंड बजाई जाय, लिहाजा यह एक विरोध जताने का माध्यम है की बैंड बजा कर ही सरकार को चेताया जाए, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में बैंड बाजा कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर बैंड बजाया और बैण्ड बाजा व्यवसाई शान हुसैन ने सरकार से यह अपील की कि उन्हें भी कारोबार करने का मौका दिया जाए… जिससे उनकी भी रोटी रोजी चल सके अन्यथा वह भूखमरी के कगार पर आ ही गये हैं अब आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD