सोमवार को प्रमोशन की राह देख रहे मित्र पुलिस के 88 दरोगा आखिरकार इंस्पेक्टर बन ही गए। इस बाबत पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा 88 दरोगाओं को प्रोन्नत कर स्पेक्टर बनाए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। प्रोन्नति पाने वाले दरोगा ओ में वह दरोगा भी शामिल हैं जो 2002 bache के दरोगा है और उनके बैच में शामिल अधिकतर दरोगा पहले ही इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत हो चुके हैं अब 88 दरोगाओं के इंस्पेक्टर बनने से पुलिस विभाग में आने वाले समय में बड़ा फेरबदल भी देखने को मिल सकता है।
मित्र पुलिस के 88 दरोगा बने इंस्पेक्टर
