पौड़ी जिले में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें पत्रकारों और समाजसेवियों ने भाग लिया। जिला मुख्यालय पौड़ी में सूचना विभाग ने इस मौके पर सराहनीय पहल की। जिला सूचना अधिकारी बद्री चंद नेगी की पहल पर सूचना विभाग में सादा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल ‘गणी’ सम्मानित किया गया। सूचनाधिकारी नेगी के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार गुरूवेंद्र सिंह नेगी ने ‘गणी’ को अंगवस्त व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी नेगी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार ‘गणी’ हमारी संस्कृति एवं विरासत को संवार कर समाज को जागृत करने में अपना अहम योगदान देते आ रहे हैं। नेगी ने कहा कि क्षेत्र की पारंपरिक गढ़वाली बोली जो आधुनिक दौर में लोगों के जुबान से विसरते जा रही है। ‘गणी’ ने इस मामले में धाद मासिक पत्रिका के माध्यम से उल्लेखनीय पहल की है ताकि नई पीढ़ी का ध्यान अपनी विरासत को कायम रखने के प्रति जा सके।
उन्होंने कहा कि निर्वाध प्रकाशित हो रही धाद पत्रिका सभी पहाड़ वासियों के लिए एक सीख है। प्रेस दिवस पर ऐसे मनीषी को सम्मानित कर हम सभी गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। पत्रकार अनिल बहुगुणा, दीपक बडथ्वाल, मुकेश बछेती, कुलदीप बिष्ट, सिद्धान्त उनियाल, मुकेश सिंह, आलोक रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर उपस्थित थे।