उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय के कुलसचिव भरत सिंह का कार्यकाल पूरा होने पर वे विश्वविद्यालय से सोमवार को कार्यमुक्त हो गए हैं। उनकी जगह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ.पी.एस. नेगी ने विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं मीडिया अध्यन विद्या शाखा के निदेशक प्रो. गोविंद सिंह को कुलसचिव का कार्यभार दिया है। भरत सिंह आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान नैनीताल से प्रतिनियुक्ति में आये थे, उनका प्रतिनियुक्ति का समय पूरा हो गया था। प्रो. गोविंद सिंह पूर्व में भी विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद पर कार्य देख चुके हैं।