- एल.बी. रॉय
आज से लगभग 15 साल पूर्व अस्तित्व में आया दिनेशपुर प्रेस क्लब को इसी वर्ष मान्यता प्राप्त हुई। सर्वप्रथम क्षेत्र में बढ़ रहे नशे की रोकथाम के लिए प्रेस क्लब और स्थानीय थाना पुलिस के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। जिसके जरिए युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया। यही नहीं क्षेत्र में एक गरीब परिवार की छोटी सी बच्ची को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए सहायता राशि मुहैया कराई गई। प्रेस क्लब जनहित के कार्यों में सदैव तत्पर रहने के साथ लोगों को जागरूक करने में जुटा रहता है।
आने वाली पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से बीते 23 जनवरी को आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा पराक्रम दिवस को धूमधाम से मनाया जिसमें नगर में पूर्व सैनिकों सहित क्षेत्रवासियों को साथ लेकर गाजे-बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। इसी के साथ नगर के शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने तरह- तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। क्षेत्र में इस तरह का कार्य पहली बार आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और पराक्रम दिवस के गवाह बने। प्रेस क्लब जब से अस्तित्व में आया है तभी से अनूठी पहल की मिशाल बनता जा रहा है।