[gtranslate]
Uttarakhand

पौड़ी में मशरूम गर्ल सोनी बिष्ट ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ डटे हुए योद्धाओं को निशुल्क मशरूम के पैकेट वितरण  किये

पौड़ी में मशरूम गर्ल के नाम से विख्यात सोनी बिष्ट अब कोरोना संक्रमण के खिलाफ डटे हुए योद्धाओं को निशुल्क मशरूम के पैकेट उपलब्ध करा रही है, इसके साथ ही सोनी लॉक डाउन का पालन करने और सोसल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए भी लोगों को बता रही है पौड़ी में आज सोनी बिष्ट ने 300 से अधिक मशरूम के पैकेट बनाकर पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग,पालिका क्षेत्र के में लगे कोरोना योद्धाओं को बांटे। जो लॉक डाउन के समय से ही बिना अपनी परवाह किए अपने कामों में लगे हुए हैं।

सोनी ने बताया कि जिस तरह से हमारा देश कुरौना संक्रमण से जूझ रहा है इसमें सभी को अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी कि किस प्रकार से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। सोनी ने युवाओं को भी अपने क्षेत्र में रोजगार के लिए प्रेरित भी किया। जो रोजगार ना होने के कारण पहाड़ों से पलायन कर गए थे मगर मैदानी इलाकों में पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के चलते ये अपने घरों में लौटे हैं उन्होंने ऐसी ही युवाओं से अपील की है जो इस समय अपने घरों में वापस आए हैं कि यह अपने क्षेत्र में ही रह कर स्वरोजगार अपनाकर अपना जीवन यापन कर सकते हैं जिससे अपनी आमदनी के साथ-साथ सरकार की आमदनी भी बढ़ाई जा सकती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD