[gtranslate]

हल्द्वानी। जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली उत्तराखंड सरकार में नैनीताल औऱ उधमसिंह नगर पुलिस पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप किसी विरोधी दल के नेता ने नहीं, बल्कि खुद भाजपा पार्टी के बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश के विधायक पंडित राधा कृष्ण शर्मा और आँवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने लगाया है। उन्होंने नैनीताल जिले के थाना लालकुआं और उधमसिंह नगर पुलिस पर उपखनिज ढोने वाले यूपी के वाहन चालकों व स्वामियों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, पीएमओ, केंद्रीय परिवहन मंत्री समेत प्रदेश के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजी है। लालकुआं से यूपी के तमाम शहरों में उपखनिज ढोने का काम किया जाता है। रोजाना सैकड़ों वाहन ओवरलोड उपखनिज लेकर यूपी जाते हैं।

पुलिस पर आरोप लगा है की पुलिस ओवरलोड वाहनों से महीना लेती है, जबकि जो वाहन ईमानदारी से चलता है उसको तमाम कमियां गिनाकर उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है। पुलिस के उत्पीडऩ से त्रस्त होकर अक्टूबर माह में यूपी के वाहन स्वामियों द्वारा बिल्सी के भाजपा विधायक पंडित राधा कृष्ण शर्मा से लालकुआं समेत नैनीताल व उधम सिंह नगर के कई कोतवाली व थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत की गयी थी, लालकुआं कोतवाली पुलिस पर ट्रांसपोर्टरों और वाहन चालकों से अवैध वसूली को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं वाहन स्वामियों ने बीते रोज तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है, पुलिस के उत्पीड़न पर कार्यवाही नहीं होने पर यूनियन के पदाधिकारियों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों एवं वाहन स्वामियों का कहना है कि कोरोना काल की वजह से पहले से ही व्यापारी वर्ग बहुत परेशान है वहीं पुलिस का अवैध वसूली रूपी उत्पीड़न से वाहन स्वामी और ट्रांसपोर्टर मरने की कगार पर पहुंच चुका है, ऐसे में वे सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से मामले की जांच की जाए और पुलिस के उत्पीड़न से ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों को जल्द ही निजात दिलाई जाए उनकी मांगे नहीं माने जाने पर ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

 

जीवन कबड़वाल, ट्रांसपोर्टर

 

पुलिस पर लगे आरोपों के बीच एसएसपी नैनीताल ने कहा की लगाए जा रहे आरोपों और पत्रों की जांच की जा रही है, यदि पुलिस पर लगे आरोप झूठे पाये गये तो पुलिस पर आरोप लगाने वाले लोंगो पर भी कार्यवाही की जा सकती है।

सुनील कुमार मीणा, एसएसपी नैनीताल

उधर उत्तर प्रदेश के सांसद और विधायक द्वारा उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले की पुलिस पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद उत्तराखंड कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि यह बेहद शर्मनाक प्रकरण है इसमें तत्काल एक्शन लेते हुए दोषियों को सस्पेंड करना चाहिए। अगर सरकार ऐसे कदम नहीं उठा रही तो इसका मतलब अवैध वसूली का पैसा ऊपर तक जा रहा है और पुलिस की ज्यादती के खिलाफ कांग्रेस बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन की तैयारी कर रही है।

डॉ इंदिरा ह्रदयेश,  नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड

You may also like

MERA DDDD DDD DD