[gtranslate]
Uttarakhand

पुलिस की लापरवाही का दंश झेल रही 60 हज़ार की आबादी

उपनगरी ज्वालापुर में कोविड 19 के तहत संक्रमित दो पॉज़िटिव मिलने के पश्चात भले ही अब तीन वार्डो को सील कर दिया गया हो, लेकिन सवाल खड़ा हो रहा है कि जब 24 तारीख को प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन घोषित कर दिया गया था तो 2 से 4अप्रैल के बीच संक्रमित पाए गए जमाती ज्वालापुर कैसे पहुंचे, पूरे मामले में ज्वालापुर पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है परन्तु ज्वालापुर इंस्पेक्टर को एसएसपी का वरदहस्त प्राप्त होने के चलते इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुलिस महकमे के कदम ठिठक गए हैं,

और लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर ज्वालापुर पुलिस की बड़ी लापरवाही का दंश 60 हज़ार की आबादी को झेलना पड़ रहा हैं वही दूसरी और कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन समयावधि को 3 मई तक बढ़ाए जाने के दृष्टिगत लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराए जाने के लिए बुधवार को एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अपराध /नगर /क्षेत्राधिकारी नगर एवं जनपद पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ संयुक्त रूप से कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च किया गया वह जनता से अपील की गई कि वह अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले तथा किसी आवश्यक कार्य होने पर ही जो समय सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है उसी के अनुसार घर से बाहर निकले वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तुरंत ही हरिद्वार पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर या निकटवर्ती थाने या चौकी पर दे

You may also like

MERA DDDD DDD DD