उत्तराखंड के रुद्रपुर में सीपीयू के पुलिसकर्मी द्वारा बाईकसवार के माथे में चाबी धंसाने और अभद्रता करने के मामले में ऊधमसिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सख्ती दिखाते हुए देर रात ही सीपीयू पुलिस के एक उपनिरीक्षक राम प्रवीन व दो कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान तथा जगदीश जोशी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया था और मामले की जांच बाजपुर सीओ को दे दी थी। जिसके बाद उन्होंने कड़ी कार्यवाही करते हुए कोतवाल रुद्रपुर के द्वारा पुलिस पर पथराव करने वाले करीब 100 से 150 अज्ञात लोगों पर उपद्रव करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाल के द्वारा पुलिस पर पथराव करने वाले करीब 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ 147, 149, 186, 188, 332, 353, 427, 279, 277 आईपीसी व 51 बी डीएम एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अब अज्ञात लोगों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करते हुए प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
#UttarakhandPolice has suspended 3 policemen including one SI in the matter of injury to a youth in district udham singh nagar . FIR has also been lodged against them. We shall not spare anyone found guilty in the matter.@ANI @ZeeNews @aajtak @ndtvindia @ABPNews @News18India pic.twitter.com/caADuCNXFh
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) July 28, 2020
याद रहे कि सोमवार की रात इंदिरा चौक पर पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार दीपक के माथे में सीपीयू पुलिस कर्मी द्वारा चाबी धंसा देने के बाद बवाल मच गया था । रम्पुरा से काफी लोग दीपक के समर्थन में सड़क पर आ गए थे । इसके बाद लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया । कोतवाली पर पथराव किया गया । जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोट भी आई । इसके बाद रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने उग्र जनता को जैसे – तैसे मना कर शांत किया था।
इस मामले में पुलिस और कोतवाली पर पथराव करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल और केस दर्ज होने के बाद विवेचना किच्छा एसएचओ उमेश मलिक को सौंपी गई है। जबकि पीड़ित व्यक्ति की तरफ से भी मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कानून को कोई अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नही है।
– दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी ऊधमसिंह नगर
दूसरी ओर, घायल युवक दीपक की ओर से भी मामले में तहरीर दी गई है। पीडित दीपक ना कहा कि उसके माथे पर चाबी मारने के बाद सीपीयू कर्मी ने उसे गालीगलौज की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसने भागकर अपनी जान बचाई। रुद्रपुर के सीओ अमित कुमार के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात सीपीयू कर्मी के खिलाफ धारा 323, 325, 504, 506 आईपीसी के साथ ही एससी, एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। कहा कि एसएसपी के आदेश के बाद मामले की जांच के लिए विवेचक नियुक्त किया जाएगा।
वहीं ऊधमसिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बीती रात हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। यदि पुलिस द्वारा भी कोई अपराध हुआ है तो उसकी निष्पक्ष जांच की जायेगी और उस पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। किसी को भी पुलिस या किसी अन्य से कोई दिक्कत परेशानी हो तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है। उसकी बात सुनने के साथ-साथ उसे न्याय दिलाने का काम भी ऊधम सिंह नगर जनपद पुलिस करेगी। लेकिन उन लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा जो लोग कानून को अपने हाथ मे लेते हैं, और कानून को तोड़ते हैं।
रूद्रपुर में #CPU द्वारा एक युवक के साथ हुई दर्दनाक घटना मेरे संज्ञान में आयी है, जिसके उपरांत मैंने प्रदेश के DGP Law & Order को कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए हैं। @uttarakhandcops
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) July 28, 2020
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर कहा कि रूद्रपुर में सीपीयू द्वारा एक युवक के साथ की गई दर्दनाक घटना मेरे संज्ञान में आयी है, इस घटना पर मैंने प्रदेश के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके उपरांत डीजीपी-लॉ एंड ऑर्डर, ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।