[gtranslate]
Uttarakhand

उत्तराखंड के ‘चाबी कांड’ पर पुलिस का एक्शन 150 पर मुकदमें दर्ज

उत्तराखंड के रुद्रपुर में सीपीयू के पुलिसकर्मी द्वारा बाईकसवार के माथे में चाबी धंसाने और अभद्रता करने के मामले में ऊधमसिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सख्ती दिखाते हुए देर रात ही सीपीयू पुलिस के एक उपनिरीक्षक राम प्रवीन व दो कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान तथा जगदीश जोशी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया था और मामले की जांच बाजपुर सीओ को दे दी थी। जिसके बाद उन्होंने कड़ी कार्यवाही करते हुए कोतवाल रुद्रपुर के द्वारा पुलिस पर पथराव करने वाले करीब 100 से 150 अज्ञात लोगों पर उपद्रव करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाल के द्वारा पुलिस पर पथराव करने वाले करीब 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ 147, 149, 186, 188, 332, 353, 427, 279, 277 आईपीसी व 51 बी डीएम एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अब अज्ञात लोगों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करते हुए प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

याद रहे कि सोमवार की रात इंदिरा चौक पर पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार दीपक के माथे में सीपीयू पुलिस कर्मी द्वारा चाबी धंसा देने के बाद बवाल मच गया था । रम्पुरा से काफी लोग दीपक के समर्थन में सड़क पर आ गए थे । इसके बाद लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया । कोतवाली पर पथराव किया गया । जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोट भी आई । इसके बाद रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने उग्र जनता को जैसे – तैसे मना कर शांत किया था।

इस मामले में पुलिस और कोतवाली पर पथराव करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल और केस दर्ज होने के बाद विवेचना किच्छा एसएचओ उमेश मलिक को सौंपी गई है। जबकि पीड़ित व्यक्ति की तरफ से भी मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कानून को कोई अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नही है।
– दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी ऊधमसिंह नगर

दूसरी ओर, घायल युवक दीपक की ओर से भी मामले में तहरीर दी गई है। पीडित दीपक ना कहा कि उसके माथे पर चाबी मारने के बाद सीपीयू कर्मी ने उसे गालीगलौज की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसने भागकर अपनी जान बचाई। रुद्रपुर के सीओ अमित कुमार के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात सीपीयू कर्मी के खिलाफ धारा 323, 325, 504, 506 आईपीसी के साथ ही एससी, एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। कहा कि एसएसपी के आदेश के बाद मामले की जांच के लिए विवेचक नियुक्त किया जाएगा।

वहीं ऊधमसिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बीती रात हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। यदि पुलिस द्वारा भी कोई अपराध हुआ है तो उसकी निष्पक्ष जांच की जायेगी और उस पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। किसी को भी पुलिस या किसी अन्य से कोई दिक्कत परेशानी हो तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है। उसकी बात सुनने के साथ-साथ उसे न्याय दिलाने का काम भी ऊधम सिंह नगर जनपद पुलिस करेगी। लेकिन उन लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा जो लोग कानून को अपने हाथ मे लेते हैं, और कानून को तोड़ते हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर कहा कि रूद्रपुर में सीपीयू द्वारा एक युवक के साथ की गई दर्दनाक घटना मेरे संज्ञान में आयी है, इस घटना पर मैंने प्रदेश के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके उपरांत डीजीपी-लॉ एंड ऑर्डर, ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD