पौड़ी – विकास खंड खिर्सू के कठुड़ गांव के ग्रामीणों को अपने आराध्य देव भैरवनाथ मंदिर के स्वसंकलित धनराशि से मंदिर परिसर में गेट बनाते समय खुदाई के दौरान एक पात्र में धातु के सिक्के मिले। जिसको ग्राम प्रधान एवं पूर्व प्रधान ने आज जिलाधिकारी सुशील कुमार को सुपुर्द किया। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी व पुरातत्व विभाग के अधिकारी के हवाले करते हुए विविधक कार्यवाही करने एवं उक्त सामग्री के ऐतिहासिक जानकारी जुटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्कता हुई तो संबंधित क्षेत्र की और खुदाई तथा शोध के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
ग्राम प्रधान श्रवण थपलियाल एवं पूर्व प्रधान मेहरबान सिंह ने बताया कि गत तीन दिन पूर्व मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण हेतु खुदाई के दौरान उक्त घड़ा मिला। जिसे ग्राम प्रधान की उपस्थिति में जिलाधिकारी महोदय के समक्ष लाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, पुरातत्व अधिकारी आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।