[gtranslate]
Uttarakhand

पौड़ी : खराब प्रगति पर खंड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के DM ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी सुशील कुमार ने मनरेगा युगपतिकरण, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, उद्यान, कृषि, नगर पालिका, दुग्ध आदि की समीक्षा बैठक कर सभी रेखीय विभागों को कलस्टर आधारित कार्यों को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। उन्होंने क्रमवार सभी विभागों की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की रिपोर्ट की जानकारी ली। साथ ही कुछ विभागों के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। जबकि विकासखंड जयहरीखाल के खैरासैंण गांव में कार्यों की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को ग्राम प्रधान को पंचायत अधिनियम 138 की उपधारा के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सुशील कुमार ने डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्रों में संजोये गये उपकरणों को तकनीकि उपयोग में लाने हेतु निर्देशित किया। कहा कि ग्राम पंचायतों के सभी आॅनलाइन संबंधी कार्य ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम सभा में ही मौजूद रहकर करेंगे। कहा कि इस बात को सुनिश्चित करें कि ग्रामीणों के किसी कार्य के लिए उन्हें बाहर का रूख ना करना पड़े। उन्होंने उद्यान विभाग के गत वर्ष के कार्य पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि ऐसी योजनाओं को ही बढ़ावा दें जो धरातल पर आने से अच्छा परिणाम दे सकें। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को कलस्टर आधारित फसलों को बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने मंडवा, धान तथा दलहन की अच्छी गुणवत्ता एवं फसल प्रगति में बदलाव लाने के निर्देश दिये। कहा कि इससे लोगों की आर्थिकी संवर्द्धन में क्या- क्या परिवर्तन हुये हैं की भी रिर्पोट संकलित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद की भौगोलिक आधार पर उगने वाली मंडवा, धान तथा दलहन फसलों के उन्नत बीजों से काश्तकारों को लाभांवित करने को कहा। जिलाधिकारी ने कृषि एवं उद्यान विभाग को गंगा ग्राम माला, थलीसैंण ब्लाक के ऐंठा तथा एकेश्वर के सतपाली गांवों में कलस्टर आधारित जड़ी बूटी प्लांटेशन, सब्जी उत्पादन, मैंगो जिंजर, यंत्रिकरण के साथ-साथ सांयोगिक पौधरोपण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बाल विकास विभाग को आंगवाड़ी केंद्रों का सौंदर्यकरण आदि स्वजल परियोजना से करने को कहा। जिलाधिकारी ने जनपद की सभी नगर पालिकाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवास योजना की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किये जाने सुनिश्चित करें। पालिकायें बैनर एवं अन्य प्रचार माध्यमों से योजना का खूब प्रचार प्रसार करें। कहा कि पालिकायें अपने कार्यालयों में योजना के आवेदन पत्रों को बढ़ाकर एक- एक हजार करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों का विस्तारीकण हुआ वहां पर लाइट तथा सफाई की व्यवस्था भी ठीक करें। साथ ही उन्होंने विकास खंडों में निर्माणाधीन महिला मिलन केंद्रों को शीध्र पूरा करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, परियोजना निदेशक एसएस शर्मा, स्वजल परियेाजना प्रबंधक दीपक रावत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान समेत विभिन्न विभागांें के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD