[gtranslate]
Uttarakhand

बाघ के आतंक से त्रस्त पंत गांव निवासी

पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड  से वन्यजीवों  के हमलों की खबरें लगातार आती रहती हैं । कभी  गुलदार तो  कभी बाघ का राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों  में  भय बना रहता  है। राज्य में  तेंदुए का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से आये दिन आमजन और उनके पालतू जानवर गुलदार के शिकार हो रहे हैं। कई बार तो इन हमलों से लोगों की जान भी चली जाती है।

 

तमाम कोशिशों के बाद भी इन जंगली जानवरों का हमला नहीं रूक रहा है। दरअसल , अल्मोड़ा जिले के तहसील भिकियासैंण में विगत तीन महीनों से बाघ के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल  है। हालात यह हैं कि हाल ही में पंत गांव निवासी के नारायण सिंह राणा की गाय को उनके घर में घुसकर दिन दहाड़े बाघ ने अपना शिकार बना लिया। यही नहीं इसके आस – पास के गावों में भी कई लोगों के मवेशियों को बाघ अपना शिकार बना चुका है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वन विभाग से इसकी शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब तो हमें घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा है। पंत गांव निवासी भूपाल सिंह भंडारी कहते हैं कि  बाघ इतना निडर हो गया है कि दिन में घरों तक आने लगा है। पूरे गांव में दहशत का माहौल है। सभी लोग डरे हुए हैं। हर रोज वन्यजीवों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है वहीं सरकार को इसके ऊपर सबसे पहले सोचना चाहिए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD