[gtranslate]

प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग के निदेशक डॉ हरमिन्दर सिंह बावेजा के खिलाफ की गई शिकायतों में और ‘दि संडे पोस्ट’ में लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद अपने विभागीय सचिव वीबीआरसी पुरुषोत्तम को अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्हें 15 दिन के अंदर जांच आख्या सहित पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मामले में उद्यान विभाग पर अनियमितताओं के आरोप लगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती 13 दिनों तक देहरादून में आमरण-अनशन पर बिना अन्न जल ग्रहण किए डटे रहे थे। अंत में ‘दि संडे पोस्ट’ की खबरों और दीपक करगेती के सत्याग्रह के आगे उद्यान विभाग में हलचल मची। विभाग के मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। जो दोषी पाए जाते हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि सरकार में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और तथ्यों की पुष्टि के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


कार्रवाई के हुए आदेश

विदित हैं कि उद्यान विभाग के निदेशक डॉ हरमिन्दर सिंह बवेजा पर निदेशक के पद का दुरुपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार की वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हो रही है। उपरोक्त शिकायती पत्र पर मुख्यमंत्री द्वारा तथ्यों का परीक्षण कराकर जांचोपरान्त यथोचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि उपरोक्त आरोपों के संबंध में वर्तमान में विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया पर भी निदेशक द्वारा की गई अनियमितताओं के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे सरकार एवं विभाग की छवि धूमिल हो रही है। गौरतलब है कि ‘दि संडे पोस्ट’ में चौबटिया गार्डन में भ्रष्टाचार का पौधा के नाम से समाचार शृंखला शुरू की थी। जिसके तीन समाचार प्रकाशित किए गए थे। पहला समाचार 17 जुलाई को ‘चौबटिया गार्डन में भ्रष्टाचार का पौधा’ नाम से प्रकाशित किया गया। इसके बाद 30 जुलाई को ‘कागजों में उगी कीवी’ तथा 3 सितंबर को ‘उद्यान विभाग का एक और कारनामा’ नामक समाचार प्रकाशित किया गया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD