[gtranslate]
Uttarakhand

सत्र में विपक्ष का रहेगा आक्रामक रुख

आगामी विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष ने अपना रुक आक्रामक बनाना शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि इस विधानसभा सत्र में विपक्ष के पास मुद्दे बहुत हैं। लेकिन सरकार ने समय कम रखा है लिहाजा पहली मांग सत्र में उनकी समय बढ़ाने की होगी क्योंकि जनहित के कई मुद्दों पर चर्चा की जानी है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि आज किसान सड़कों पर है और जिन किसानों की फसल को सरकार ने खरीदा है उनका तक दाम नहीं दिया गया है।

इसके अलावा बेरोजगारी को लेकर विधानसभा घेराव सहित शिक्षा के क्षेत्र में भारतीयों के नाम पर हो रही उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अनियमितताओं को लेकर भी सदन पर कई सवाल उठाए जाएंगे नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का कहना है जिस ऑल वेदर रोड के 1000 करोड़ के निर्माण की बात कहकर सरकार ढिंढोरा पीट रही है, वह ऑल वेदर रोड 182 दिन बंद रहा है। पहले पहाड़ में खुदाई के नाम पर और अब लगातार पहाड़ से मलवा आने की वजह से तो ऐसे में सरकार ने इस धन का भी दुरुपयोग किया है। तमाम ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं जिस को सत्र में सरकार के समक्ष विपक्ष घेरते नज़र आएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD