जनपद पौड़ी में सतपुली के समीप नयार घाटी में आयोजित होेने वाले नयार वैली एडवेंचर फैस्टिवल को लेकर आज जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने विकास भवन मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय कक्ष में पत्रकार प्रतिनिधियों के साथ प्रेसवार्ता कर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पहली बार 19 नवम्बर से 22 नवम्बर, 2020 तक नयार वैली एडवेंचर फैस्टिवल का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चार तरह की विशेष प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं। जिनमें पहला पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता को महत्वपूर्ण रखा गया है। कहा कि पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 13 राज्यों से करीब 70 लोग ने रजिस्ट्रेशन किया है। दूसरी प्रतियोगिता एमटीबी का रखा गया है। जिसमें प्रतिभागी 180 कि.मी. दूरी तय करेंगे। तीसरी प्रतियोगिता ट्रेल रनिंग का रखा गया है। जिसमें प्रतिभागी लैंसडोन से 63 कि.मी. की गांव के पगडंडियों में दौड़ लगाएंगे, जबकि चैथा एंग्लिंग प्रतियोगिता ब्यास घाटी में आयोजित की जाएगी। जिसमें 20 से अधिक प्रतियोगिता प्रतिभाग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज के दिशा निर्देशन पर नयार घाटी में एडवेंचर स्पोर्टस् एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य एवं जनपद के अनुठा इवेंटस आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नयार घाटी में एडवेंचर स्पोर्टस एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह के तृतीय सप्ताह में मेगा फैस्टिवल का आयोजन करने के लिए मा. मुख्यमंत्री की घोषणा में भी शामिल है। क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कहा कि जितने भी टूरिस्ट हमारे लैंसडाउन क्षेत्र में आते हैं या चारधाम यात्रा में आते हैं। उन टूरिस्टों के लिए हम लोगों को एक ऐसा डेस्टिनेश तैयार करना है, जिससे कि वे लोग लैंसडाउन से हटकर चाहे वे एग्लिंग नाम हो, कैम्पिनिंग के नाम पर हो या एयर स्पोर्टस के नाम पर नयार घाटी में आएंगे। उन्होंने कहा इवेंट के आयोजन से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से स्वरोजगार मिल सकेगा। कहा कि स्थानीय युवा एवं युवतियों को प्रशिक्षण देकर पायलट के रूप में तैयार कर रहे हैं। जो कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभांवित होकर अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे। इवेन्ट के आयोजन के दौरान सुरक्षा की समुचित इंतजाम की गई है। आयोजन स्थलों में पुलिस एवं एसडीआरएफ की तैनाती की गई है, जबकि जनपद में खनन न्यास से खरीदी गई आधुनिक तकनीक से लेस ए.एल.एस. एम्बुलेंस भी तैनात की जाएगी। कहा कि मा. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि आपात की स्थिति में राज्य सरकार की चैपर भी स्टैण्ड मोड पर तैनात रहेगा। एडवेंचर स्पोर्टस में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों की बीमा की हुई है।
पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिता के लिए 13 राज्यों के 70 प्रतिभागी, एग्लिंग प्रतियोगिता में 2 प्रतिभागी जापान तथा एमटीबी प्रतियोगिता के लिए नेपाल देश से प्रतिभागी पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन किया जा रहा है। कोविड 19 के महामारी से पर्यटन के क्षेत्र में हुई क्षति की भरपाई, इस तरह के आयोजन कर किया जा सकता है। प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को नगद एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिह नेगी सहित संबंधित समाचार पत्र एवं चैनलों के सम्मनीत प्रतिनिधि उपस्थित थे।