[gtranslate]
Uttarakhand

 ‘चिराग छिकारा’ ने हासिल किया सीनियर अंडर-23 ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्णपदक

 

नवीन तिवारी ,नैनीताल

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में कोच कुलदीप सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त भारत के युवा रेसलर चिराग छिकारा सीनियर अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। उनके वर्ल्ड चैंपियन बनने पर ग्राफिक एरा परिवार ने उन्हें बधाई दी है। चिराग ने अल्बेनिया के तिराना में आयोजित अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुषों के 57 किलोग्राम फी स्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने फाइनल में किर्गिस्तान के रेसलर एब्डीमिक काराचोव को कठिन मैच में 4-3 से हराकर इतिहास रच दिया। छिकारा वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले भारत के दूसरे पुरुष रेसलर हैं। जबकि ओवरऑल तीसरे रेसरल हैं अमन सहरावत और रितिका हूडा वर्ल्ड चैंपियन का टैग हासिल कर चुके हैं। चिराग के वर्ल्ड चैंपियन बनने तक के सफर में चिराग के परिवार के समर्थन और दृढ संकल्प को दर्शाती है। इस रेसलर के दादा ने अपनी पूरी पैंशन को पोते के डाइट और ट्रेनिंग में लगा दिया।

चिराग को अब भारत की शीर्ष कुश्ती संभावनाओं में से एक के रूप में देखा जा सकता है, चिराग छिकारा का जन्म हरियाणा के सोनीपत के छोटे से गांव जुआं में हुआ था, महज 11 वर्ष की उम्र में उनके परिवार ने उनका वनज बढ़ता हुआ देखा और उन्हें फिट रखने के लिए स्थानीय अखाड़े (कुश्ती अकादमी) में डालने का निर्णय लिया। चिराग को अखाड़े में जाना पसन्द नही था हालांकि बाद में चिराग के वहाँ कई दोस्त बन गए और वहीं अखाड़ा उनके घर जैसा लगने लगा कुछ सप्ताह बीत जाने के बाद चिराग को रेसलिंग में दिलचस्पी होने लगी इसके बाद वह रेसलिंग में इंटरनेशनल लेवल पर छाप छोड़ने का सपना देखने लगे। शुरूआत में चिराग ने गांव में ही ट्रेनिंग की इसके बाद उन्हें कोच कुलदीप सिंह के साथ सोनीपत में इंडियन नेवी रायपुर अखाड़ा में ट्रेनिंग की कुलदीप सिंह की देखरेख में अपनी स्किल सुधारी खासतौर पर डिफेंस और स्टेमिना पर काम किया।

नौसेना के कुश्ती कोच श्री कुलदीप सिंह एवं नौसेना के कुश्ती दल के सदस्य हर साल ग्राफिक एरा के भीमताल परिसर में हाई एल्टीट्यूड कुश्ती का प्रशिक्षण लेने आते हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ उनको और उनके सभी सदस्यों को हर सुविधा प्रदान की जाती है। चिराग छिकारा ने लगातार 2 वर्षों से ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में हाई एल्टीट्यूड कुश्ती का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। ग्राफिक एरा के भीमताल परिसर में हाई एल्टीट्यूड कुश्ती प्रशिक्षण का बहुत बड़ा महत्व है, कई खिलाड़ी इस प्रशिक्षण के बाद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। परिसर में कई ऐसे खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण लिया है जिनको अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त हुये हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD