[gtranslate]
Uttarakhand

उत्तराखण्ड पहुंची ‘इंटक’ की आपसी लड़ाई

कांग्रेस के फ्रंटल श्रमिक संगठन ‘अखिल भारतीय टेªड यूनियन कांग्रेस’ यानी ‘इंटक’ में असली व नकली की लड़ाई अब उत्तराखण्ड पहुंच गई है। जी संजीवा रेड्डी और स्वामीनाथन जायसवाल दोनों धड़े खुद को असली इंटक होने का दावा कर रहे हैं। अदालत ने जी ़संजीवा रेड्डी वाली इंटक के पक्ष में अपना निर्णय सुनाया है। इसी बीच इस विवाद के बीच में स्वामीनाथ जायसवाल वाली इंटक ने उत्तराखण्ड में इंटक की उत्तराखण्ड युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हल्द्वानी के एक कांग्रेस नेता रमेश गोस्वामी की नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया। खास बात यह है कि इंटक की उत्तराखण्ड युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पद पर पहले से ही कद्दावर युवा नेता लवेन्द्र चिलवाल काबित हैं।

इंटक चिलवाल के अध्यक्ष पद पर काबिज होने के साथ रमेश गोस्वामी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होना कांग्रेसियों के गले नहीं उतर रहा है। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में इंटक की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की नियुक्ति हुई है। उन्हीें के साथ लवेन्द्र चिलवाल इंटक की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इस बीच इंटक के राष्ट्रीय सचिव पी ़जे ़राजू ने एक पत्र जारी कर कहा है कि इंटक का मुख्यालय श्रमिक केन्द्र 4 भाई वीर सिंह मार्ग नई दिल्ली में है तथा इसका किसी अन्य स्थान पर प्रशासनिक कार्यालय नहीं है। उनका कहना है कि 17 मार्च 2019 को छत्तीसगढ़ में हुए चुनावों में पूर्व सांसद जी संजीव रेड्डी को इंटक का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था जिसका रिकाॅर्ड रजिस्ट्रार आॅफ टेªड यूनियन दिल्ली में है तथा इंटक में नई नियुक्ति करना व पुरानी नियुक्ति को रद्द करने का अधिकार इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीव रेड्डी को ही है। पत्र में पी ़जे ़ राजू ने खबर किया है कि इंटक की उत्तराखण्ड इकाई के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट और युवा इकाई के अध्यक्ष लवेन्द्र सिंह चिलवाल ही हैं और कोई अन्य स्तर से की गई नियुक्ति पूर्णतया अवैध है।

इस बीत इंटक की उत्तराखण्ड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने स्पष्ट करते हुए कहा कि स्वामीनाथ जायसवाल का इंटक से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है तथा उनके द्वारा की गई कोई भी नियुक्ति अवैध है तथा लवेन्द्र सिंह चिलवाल ही इंटक प्रदेश युवा इकाई के अध्यक्ष हैं। असली व नकली इंटक की लड़ाई में डाॅ ़ जी ़ संजीव रेड्डी वाली इंटक का दावा मजबूत नजर आता है। विभिन्न अदालतों में डाॅ ़ जी ़ संजीव रेड्डी वाली इंटक के पक्ष मंे ही अपना फैसला दिया है। डाॅ ़ जी ़ संजीव रेड्डी इंटक के राष्ट्रीय प्रमुख के रूप में कांग्रेस वर्किंग कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य भी हैं। जिससे जाहिर होता है कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व ही डाॅ ़ जी ़संजीव रेड्डी वाली इंटक को ही मान्यता देता है।

  • संजय स्वार

You may also like

MERA DDDD DDD DD