By sanjay swar
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के आपदा प्रभावित क्षेत्र भ्रमण की लिस्ट में मुनस्यारी का नाम न होने से नाराज जनप्रतिनिधि तहसील के पास उपवास पर बैठे। आंदोलनकारियों ने तहसीलदार अबरार अहमद ने ज्ञापन देने का प्रयास किया । इससे नाराज आंदोलनकारियों ने एसडीएम के दरवाजे पर ज्ञापन चस्पा कर दिया।
आपदाग्रस्त मुनस्यारी तहसील में 18 जुलाय से लगातार विनाशकारी आपदा की घटनाएं हो रही है. बीते गुरुवार को जब मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत के जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र में आने की सूचना मिली, जिसमें आपदाग्रस्त मुनस्यारी का कहीं भी उल्लेख नहीं था. इससे नाराज जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने शुक्रबार को ही एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस दौरे पर कडी़ आपत्ति जताई. मांग रखी थी कि सीएम साहब मुनस्यारी जरुर आएं.म।
जिपं सदस्य ने कहा था कि अगर सीएम नहीं आए तो वे उनके हवाई सर्वे के दिन विरोध दर्ज करने के लिए दो घंटे का उपवास किया जायेगा. आज इसी क्रम में एसडीएम कार्यालय के आगे ” मैं मुनस्यारी हूं” जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा व्यापार उद्योग मंडल, मल्ला जोहार विकास समिति, जोहार क्लब, मुनस्यारी महोत्सव समिति, महिला मंगल दल, किसान संगठन आदि संगठनो के प्रतिनिधियों सहित धापा के आपदा प्रभावितो ने दो घंटे सांकेतिक उपवास किया।