[gtranslate]
Uttarakhand

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा में सोमवार को तलवाड़ी महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर एक बाहरी छात्र दूसरे छात्र के बदले परीक्षा देते हुये पकड़ा गया। सुबह 10:30 से 12:30 की पाली में परीक्षा केंद्र पर आंतरिक उड़नदस्ता दल ने तलवाड़ी डिग्री कॉलेज के छात्र चंदन गिरी पुत्र गोपाल सिंह, ग्राम (रटीसीर) गचकोट, बागेश्वर को मुक्त विश्वविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र मनोज सिंह पुत्र श्री पुष्कर सिंह गुसाईं, ग्राम हरतोली, पो. तलवाड़ी, चमोली की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद दल तथा परीक्षा केंद्राध्यक्ष द्वारा दोनों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने सभी परीक्षा केंद्राध्यक्षों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की गड़बड़ियों से बचने के लिए कड़ाई से सभी परीक्षार्थीयों की जांच करे और यदि कोई इस तरह के मामले संज्ञान में आते हैं तो तत्काल मुकदमा दर्ज कराकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने का कष्ट करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के परीक्षार्थीयों को बिल्कुल भी बक्सा नहीं जाएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD