स्पा सेंटरों और मसाज पार्लरों में लोग शरीर की थकान को दूर करने के लिए जाते हैं। मसाज पार्लरों को लाइसेंस भी इसके लिए ही दिया जाता है। लेकिन इसकी आड़ में जिस्मफरोशी का खेल खेला जाता है। उत्तराखण्ड के कई शहरों में पुलिस ने रेड डाली तो यह सच सामने आया है
मसाज पार्लर, बॉडी मसाज या स्पा मसाज सेंटर शहरों और कस्बों में कुकुरमुत्ते की तरह चारों ओर फैले हुए नजर आने लगे हैं। कुछ समय पहले तक मसाज सेंटर गिने-चुने होते थे, लेकिन हाल के दिनों में उनकी तादाद काफी बढ़ी है। गलियों में, मकानों में चलाए जा रहे मसाज सेंटर बाहर से शांत और साधारण दिखते हैं। लेकिन अंदर का नजारा कुछ और होता है। इसकी रंगीनियां ग्राहकों को आकर्षित करती हैं। मसाज पार्लरों में लोग शरीर की थकान दूर करने के लिए आमतौर पर जाते हैं। मसाज पार्लरों को लाइसेंस भी इसी बिना पर दिया जाता है। लेकिन इसकी आड़ में यहां कुछ और भी खेल खेला जाता है। उत्तराखंड के कई शहरों में स्पा सेंटरों और मसाज पार्लरों पर पुलिस ने रेड डाली तो इनका दूसरा ही रूप सामने आया। जिसमें कई लड़कियों तथा ग्राहकों को रंगे हाथों पकड़ा गया। दरअसल, स्पा सेंटर और मसाज पार्लरों में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा होता है।
स्पा सेंटर और मसाज पार्लर में काम करने वाली लड़कियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। जैसे-जैसे लड़कियां अपने हाथों का कमाल दिखाती जाती हैं ग्राहक एक नई दुनिया में पहुंच जाता है। फिलहाल की स्थिति को देखे तो इन पार्लरों को अब ‘मॉर्डन सेक्स पार्लर’ भी कहा जाने लगा है। यहां सुविधा देने के नाम पर जिस्म फरोशी का वो खेल होता है, जिसकी कल्पना करना भी नामुमकिन है। पिछले एक साल में ही उत्तराखंड के ऐसे मॉडर्न सेक्स पार्लरों पर पुलिस के छापे पड़े तो सच सामने आया। यहां मसाज के नाम पर ‘बॉडी टू बॉडी’ मसाज से ‘हैप्पी एंडिग’ यानी सेक्स का खेल खेला जाता है। जिसकी एवज में मोटी रकम ली जाती है। इस धंधे में लिप्त युवतियां ज्यादातर बाहरी राज्यों से आकर सेक्स रैकेट में शामिल होती है। जिनके दाम अलग-अलग लगते हैं। स्पा सेंटर पर छापे के दौरान एक मैनेजर के मोबाइल से पता चला कि ग्राहक, मैनेजर को मैसेज करते थे, वह उन्हें फोटो दिखाता था। इसके बाद रेट तय होते थे। 1500 रुपये से मैनेजर लड़कियों की बुकिंग की शुरुआत करता था जो 15 से 20 हजार तक बुकिंग करता था। पुलिस को छापे के दौरान एक स्पा सेंटर में तो युवतियां बेसमेंट में कैद मिली। बेसमेंट से उन्हें ग्राहक के पसंद करने पर ही बाहर निकाला जाता था।
नेट पर सर्च करते ही उत्तराखंड के सैंकड़ों स्पा और मसाज पार्लर के मोबाइल नंबर मौजूद हैं। कई की तो लोकेशन भी डिटेल के साथ दी गई है। इन नंबरों पर फोन करके ही सारी डीलिंग की जा रही है। हालत यह है कि इन नंबरों पर मिस कॉल भी करेंगे तो तुरंत आपके पास कॉलबैक आ जाएगी। इन स्पा और मसाज सेंटर्स पर फोन उठाने वाली लड़कियां आपको अपनी लच्छेदार बातों में फंसाने का कोई मौका नहीं चूकती हैं। ये मसाज के कई पैकेज बताती हैं। जिनमें सभी तरह की ड्राई, वेट या ऑयल मसाज के पैकेज बताए जाते हैं। ड्राई मसाज में सिर्फ स्पंज करने के बाद मसाज तो ऑयल मसाज में स्पेशल ऑयल्स से और वेट मसाज तो आप समझते ही हैं। उसके बाद ये बॉडी टू बॉडी मसाज और हैप्पी एंडिंग तक बिना झिझक पहुंच जाती हैं। कहने को तो मसाज पार्लर गैर कानूनी नहीं हैं लेकिन फ्लेश ट्रेडिंग रोकने के लिए अनैतिक देह व्यापार (निरोधक) कानून है। मसाज पार्लर में भी देह व्यापार की गतिविधियां संचालित होती हैं तो धारा 3,4,5,6 इममोरल ट्रैफिक (प्रिवेंशन) एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है।
स्पा सेंटर और मसाज पार्लरों पर आए दिन अनैतिक गतिविधियों की शिकायतों से राज्य महिला आयोग भी आजिज आ चुका है। जिसके चलते खुद आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल को हल्द्वानी में इनपर छापा मारने को मजबूर होना पड़ा। कंडवाल ने हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर स्थित प्लान बी स्पा और क्लाउड नाइन सहित कई स्पा सेंटरो में छापे मारे तो गड़बड़ियां सामने आईं। यहां आने जाने वालों और काम करने वालों तक का कोई रिकॉर्ड नहीं था। चेकिंग के यह भी तथ्य प्रकाश में आया कि उपरोक्त दोनों स्पा सेंटरों में कर्मचारी गणों का भी पुलिस चरित्र सत्यापन नहीं कराया गया है। कंडवाल ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाओं की मसाज महिला और पुरुषों की मसाज पुरुषों से करवाई जाए वरना जिस्मफरोशी माना जाएगा।
2 अगस्त 2021 को हल्द्वानी के हाइडिल गेट स्थित स्पा सेंटर जंगल लक्जरी स्पा में पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के साथ मिलकर अचानक छापा मारा तो मौके पर चल रहे बड़े देह व्यापार का पर्दाफाश किया गया। छापे के दौरान एक व्यक्ति आपत्तिजनक स्थिति में मिला। सेंटर में दूसरी राज्यों से लाई गई नौ लड़किया भी मौके से बरामद हुई। एक ग्राहक और प्रबंधक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। स्पा सेंटर की संचालिकाओं सुमन और स्वाति वर्मा को छापे की सूचना पहले से ही लग गई थी और वे वहां से फरार हो गयी हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस बेसमेंट तक पहुंची। उस जगह पर उन्हें 9 लड़कियां मिली। ये सभी लड़कियां बाहर के राज्यों से यहां लायी गई थी। इनमें से दो युवतियां यूपी से, एक-एक मध्य प्रदेश, मणिपुर, पश्चिम बंगाल से और हरियाणा से तीन युवतियां हैं। पुलिस को मौके पर मिले रजिस्टर से पता चला कि एक लड़की एक दिन में तीन सर्विस देती थी। स्पा सेंटर में एक दिन में लगभग पचास हजार रुपये तक की कमाई होती थी। बताया गया कि स्पा सेंटर का प्रबंधक तापस पहले झाड़ू पोछे का काम किया करता था। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी है। लेकिन वह वहां प्रबंधक बन मोटी कमाई करता था।
5 अगस्त 2021 को पुलिस के छापे में रुद्रपुर में मेट्रोपोलिस मॉल स्थित सेवन स्काई स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चलता हुआ मिला। जहां स्पा सेंटर के कमरे अंदर से लॉक थे। इस पर पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खुलवाया तो कमरों में युवक और युवतियां मिली। इस दौरान सेंटर में बने कमरों में पुलिस को आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली। इस पर टीम ने स्पा सेंटर से छह युवतियां और चार युवकों को हिरासत में ले लिया। स्पा सेंटर को सील कर दिया। हिरासत में लिए गए युवक और युवतियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि युवतियों में अधिकांश दिल्ली की हैं। 6 अगस्त 2021 को हल्द्वानी पुलिस ने दुर्गा सिटी सेंटर में स्थित स्पा-19 स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्पा में छापा मारा तो अंदर का नजारा देख पुलिसकर्मियों की आंखें शर्म से झुक गईं।
पुलिस ने मैनेजर को मौके से गिरफ्तार कर वहां से दो महिलाओं और तीन लड़कियों को छुड़ाया। जिनमें से दो दिल्ली, दो दिनेशपुर और एक लड़की काठगोदाम की थी। काठगोदाम की रहने वाली लड़की नाबालिग थी। बरामद लड़की की भाभी नैनीताल रोड स्थित एक स्पा सेंटर में काम करती है। स्पा सेंटर का संचालक भी काठगोदाम का रहने वाला है। उसने पत्नी के नाम पर स्पा सेंटर खोला हुआ था। जहां स्पा की आड़ में गलत काम हो रहे थे। इसके अलावा 22 अगस्त 2021 को देहरादून के राजपुर रोड स्थित दो स्पा सेंटर वाईट लॉटस और एंजल तथा 23 सितंबर 2021 को रामनगर के मोहान स्थित कॉर्बेट मेगो के ब्लूम स्पा में छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार का मामला पकड़ा गया था।
10 दिसंबर 2021 को पुलिस ने काशीपुर में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया। असम की एक लड़की को स्पा सेंटर में काम दिलाने के नाम पर पति-पत्नी ने देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। असम निवासी उस युवती ने थाने में आकर बताया था कि दिल्ली की सपना विश्वकर्मा उसे एक स्पा सेंटर में काम करने के लिए लेकर आयी थी। मसाज पार्लर में सपना और मसाज पार्लर के मालिक द्वारा उसे पार्लर में देह व्यापार के लिए फोर्स किया गया। बहुत दिनों तक वह उनकी अनैतिक मांग को पूरा करती रही। लेकिन जब वह तंग आ गई तो उसने इस काम के लिए मना कर दिया। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पुलिस ने सपना विश्वकर्मा व उसके पति इशाक उर्फ डेविड को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह युवती को अनैतिक देह व्यापार में पैसा कमाने के लिए उत्तराखण्ड लेकर आये थे।
ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में स्पा सेंटर की आड़ में देह की सौदेबाजी हो रही थी। गत 25 मार्च को जब पुलिस गैलक्सी स्पा पहुंची तो भीतर का नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी शर्म से पानी-पानी हो गए। स्पा सेंटर का संचालक गरीब युवतियों से देह व्यापार करवा रहा था। आरोपी स्पा सेंटर के संचालक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां स्पा सेंटर का संचालक हरियाणा, दिल्ली और रुद्रपुर की गरीब युवतियों को लालच में फंसाकर देह व्यापार करवा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारकर स्पा सेंटर संचालक बल्लभगढ़, फरीदाबाद और हाल ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी संदीप वर्मा को हिरासत में ले लिया। मौके से हरियाणा निवासी दो, दिल्ली व रुद्रपुर के खेड़ा निवासी, युवतियां मिला। भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर का संचालक उन्हें मसाज करने के नाम पर जॉब पर बुलाता था। बाद में देह व्यापार करने के लिए जोर देता था। अगर कोई विरोध करता तो उन्हें जॉब से निकालने की धमकी देता था। नौकरी के चले जाने के डर से युवतियां चुपचाप यह सब करती रही। स्पा सेंटर का मालिक उनकी कमाई का आधा हिस्सा खुद रखता था, जबकि आधा हिस्सा उन्हें दिया जाता था।
22 मई को पुलिस ने हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास चल रहे मून लाइट स्पा सेंटर में छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। सेक्स रैकेट से जुड़ी तीन महिलाओं, दो ग्राहक और स्पा सेंटर के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके पर तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पकड़ी गई महिलाओं को 10 हजार वेतन के साथ काम के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान भी किया जाता था। विगत 6 जून को कोटद्वार के देवी रोड स्थित क्रिस्टल स्पा सेंटर पर छापा मारा गया। इस दौरान पुलिस को मसाज केबिन में तीन युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। वहां पर रखा हुआ सामान मसाज से संबंधित नहीं था। जांच में सामने आया कि मसाज के लिए रखी गई युवतियों के पास मसाज के प्रशिक्षण का किसी प्रकार का प्रमाण पत्र भी नहीं है। यह मामला पूरी तरह से देह व्यापार का पाए जाने पर पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे आगरा, मुजफ्फरनगर और दिल्ली की रहने वाली हैं। पैसों का लालच देकर उनसे जबरन देह व्यापार का धंधा कराया जाता था।
हर देश, राज्य व समाज की अपनी एक संस्कृति होती है। देवभूमि की पावन परंपरा में मसाज और स्पा का कोई स्थान नहीं हैं। देवभूमि उत्तराखण्ड योग और आयुर्वेद की जन्मभूमि है। आज पूरी दुनिया के लोग योग और आयुर्वेद को सीखने समझने की ओर प्रवृत्त हो रहे हैं और तब हमारे भाजपा के चंद चाटुकार मसाज और स्पा पॉलिसी को उत्तराखंड में अनावश्यक रूप से पुष्पित पल्लवित करना चाहते हैं। मसाज और स्पा के लिए लोग गोवा दमन दीव आदि स्थानों पर जा सकते हैं। हमारी धरती देवों की धरती है।
राजपाल सिंह रावत, उपाट्टयक्ष उविपा