हल्द्वानी। कोरोना बीमारी के चलते लॉकडाउन के दौरान शहर में निर्धनों व जरूरतमंदों के लिये समाजसेवियों के साथ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी किसी रूप में पीछे नहीं हैं। इस संकट की घड़ी में हल्द्वानी काठगोदाम नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष महेंद्र अधिकारी और उनकी पत्नी कुमाऊँ मंडल विकास निगम की उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी गरीब लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं।
गरीब और असहाय लोगों को सुविधा के अनुसार पका हुवा और कच्चा भोजन वितरित कर रहे हैं। गौरतलब है कि हल्द्वानी में कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन दौरान जरूरतमंदों व निर्धनों को भोजन व कच्चे भोजन का वितरण करने के लिए अनेक समाजसेवी और राजनेता आगे आये हैं।
महेंद्र अधिकारी और उनकी पत्नी रेनू अधिकारी ने ऐसे समय जरुरतमंदों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। अधिकारी दम्पत्ति प्रतिदिन तीन हज़ार लोगों को पका हुवा भोजन तथा राशन वितरित कर रहे हैं। महेंद्र अधिकारी का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते हुवे लॉकडाउन से सबसे ज़्यादा वो गरीब तबका प्रभावित हुवा है जो रोज़ कमा कर अपनी आजीविका चलाता है। लॉकडाउन के चलते उस गरीब तबके के सामने परिवार चलाना मुश्किल हो गया है ऐसे मेंउनका प्रयास है कि उनके क्षेत्र में कोई भूखा न रहे।
अधिकारी दम्पत्ति ने नवाबी रॉड स्थित अपने रुद्राक्ष बैंकेट हाल तथा लालडाँठ रोड में अलग अलग स्टॉल लगा कर असहाय लोगों के भोजन की व्यवस्था की है जिसमें प्रतिदिन तीन हज़ार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इस हेतु सामाजिक दूरी के निदेशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। महेंद्र अधिकारी का कहना है कि इस आपदा में सरकार हर वर्ग की सहायता कर रही है ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बन जाता है कि अपने स्तर से गरीब लोगों की सहायता कर सरकार को सहयोग करें। उनका कहना है कि संकट की इस धड़ी में सभी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और सामाजिक दूरी बनाए रखते हुवे संक्रमण को फैलने से रोकें।
उनका कहना है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ने पर भी उनका ये सहयोग जारी रहेगा जिससे किसी गरीब को भूखे न सोना पड़े।वीरेंद्र सिंह अधिकारी,जगमीत सिंह मित्ति, ललित गुप्ता, चंदन मेहता, मुकेश भट्ट, रवि बिष्ट, धर्मेंद्र पांडये, संतोष लोहनी, राहुल मसीह, विनोद जायसवाल, मधुकर बनोला जब नेक कार्य की शुरुआत की जय तो साथी जुड़ते चले जाते हैं। महेंद्रअधिकारी, रेनू अधिकारी की इस पहल में वीरेंद्र सिंह अधिकारी, जगमीत सिंह, ललित गुप्ता, चन्दन मेहता, मुकेश भट्ट, रवि बिष्ट, धर्मेंद्र पांडे, सन्तोष लोहनी, राहुल मसीह, विनोद जायसवाल, मधुकर बनोला उनके साथ सहयोग कर रहे हैं।