पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड में वन्यजीवों के हमलों की खबरें लगातार आती रहती हैं । कभी गुलदार तो कभी बाघ का आतंक राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में दिन – प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण इलाकों में आए दिन आदमखोर बाघ मवेशियों को अपना निवाला बनाते आ रहे हैं। लेकिन अब इनके आतंक की स्थिति यह है कि ये ग्रामीण लोगों पर भी हमला करने लगे हैं।
ताजा मामला कल यानी 19 अक्टूबर की सायं लगभग 5.30 बजे अल्मोड़ा जिले के ग्राम सौला द्वितीय से सामने आया है। यहां की आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती दीपा गुणवन्त पर आदमखोर बाघ ने जानलेवा हमला किया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं बिल्लेख गांव में आज 20 अक्टूबर को दिन दहाड़े बाघ ने एक ग्रामीण महिला पर जानलेवा हमला करने की खबर है। इन घटनाओं से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दे दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। इसलिए वन विभाग तत्काल उचित कार्रवाई कर गुलदार के भय से मुक्ति दिलाए।