[gtranslate]
Uttarakhand

चंपावत-टनकपुर मार्ग में कई स्थानों पर मलवा आया

By संजय स्वार

चंपावत। पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण टनकपुर-चंपावत राजमार्ग मे जगह जगह पत्थर गिर रहे है कई जगह मलबा आने के कारण मार्ग लगातार अविरुद्ध चल रहा है। चंपावत पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि नितांत आवश्यक होने पर ही इस रास्ते का उपयोग करे। चंपावत पुलिस द्वारा ट्वीट कर कहा गया चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीयराजमार्ग में विगत 02 दिनों से नियमित रूप से हो रही वर्षा के कारण ऑल वेदर रोड में मलवा, पत्थर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बन्द हो रहा है। यातायात को खोलने का प्रयास जारी है। अतः नितांत आवश्यक होने पर ही उक्त मार्ग का प्रयोग करें”

आपको बताते चले कि यह मार्ग प्रधानमंत्री की ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत बन रही है मगर पहाड़ियों का वेज्ञानिक तरिके से ट्रीटमेंट ना होने के कारण इस सड़क पर भूस्खलन लगातार होता रहता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD