[gtranslate]
Uttarakhand

लॉकडाउन में प्रशासन सख्त 

By Sanjay Swar

कोविड-19 के चलते लॉकडाउन क्या हुवा लोगों की परेशानी बढ़ती गई। लेकिन बीमारी की गम्भीरता को देखते हुवे देश की जनता ने ये सब आसानी से स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर थालियां भी बजाईं, दिए भी जलाये लॉकडाउन के नियमों व निर्देशों का सख्ती से पालन भी किया और कर भी रहे हैं।
आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो इसके लिये भी सरकार की तरफ से पूरे इंतज़ाम किये गए हैं। सरकारी अधिकारी और कर्मचारी, चिकित्सकों से लेकर पूरा मेडिकल स्टाफ कोरोना महामारी से निपटने के लिये पूरी तरह से मुस्तैद है। खाद्यपदार्थों की असहाय लोगों को कमी न हो इसके लिये समाजसेवी संगठन, राजनैतिक दलों से जुड़े लोग राशन उपलब्ध कराने में कहीं पीछे नहीं हैं। पका भोजन उपलब्ध कराने को सरकार की न के बाद भी मोदी रसोई बेरोकटोक चल रही है फिर कोंग्रेस ने क्यों पीछे रहना था कोंग्रेसी भी आ गए सोनिया रसोई लेकर। अब विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उन्हें समाजसेवा से रोक रही है जबकि भाजपा की सेवा में कहीं बाधा नही दिखाई दे रही है। इन आरोपों के बीच सरकार भी अपने कार्यों को तत्परता से निभा रही है। सूबे की राज्यमंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा अपनी पत्नी के विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर में बंटवाए जा रहे आटे के थैलों में 2018 की तिथि पर विवाद हुवा तो प्रशासन तुरन्त हरकत में आया खाद्य विभाग की ओर से क्लीनचिट भी तुरंत मिल गई कि क्वालिटी का कोई इश्यू नहीं है
बस आटे के थैलों में तारीख जरूर 2018 है, मंत्रीपति से जुड़ा मामला था तो तेज़ी दिखानी ही थी। कोई सामान्य व्यापारी के साथ अगर ऐसी ही घटना हुई होती तो सबसे पहले खाद्य विभाग उसका चालान करता, हो सकता है व्यापारी जेल में होता। मंत्री भी सक्रिय हो गईं बयान जारी कर आरोप लगा दिया कि इस अफवाह के पीछे असमाजिक तत्वों का हाथ है। अब सवाल तो उन्होंने ही उठाये थे जिन्हें मंत्री जी के पति राशन बांट रहे थे लोगों में चर्चा है क्या मंत्री अपने क्षेत्र के लोगों को ही असमाजिक तत्वों की श्रेणी में रख रहीं हैं। खैर कोरोना का ज़माना है सब सम्भव है। लेकिन लोग अपेक्षा कर रहे हैं प्रशासन हमेशा ऐसे ही मुस्तैद व त्वरित रहेगा। अब बात उस पेय की जो ज़रूरत पड़ने पर लॉकडाउन में भी उपलब्ध है भले ही राशन की कमी पड़ जाए मदिरा तो किसी भी सोर्स से मिल ही जाएगी। हल्द्वानी में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ लिया  जो ‘आज दारू तेरा भाई पिलायेगा’ प्रिंटेड टी-शर्ट पहन कर शराब का धंधा कर रहा था। कोटाबाग क्षेत्र में तो बकायदा एस्कॉर्ट सी सुरक्षा के साथ टेम्पो से दारू लाने वाले पकड़े तो नहीं गए हां एक खास मन्दिर के पास शराब से भरा टेम्पो पलट गया जब आसपास कुछ बोतलें बिखरी कुछ टूट गई तो लोगों ने खुश्बू से जाना कि माजरा क्या है। अब यही होना था कि टेम्पों को सुरक्षा प्रदान करने वाले सारी शराब खुद ही समेट कर लाये। इन सब में सरकार कहां? प्रशासन कहां? और पुलिस कहां? सब बस सवाल ही पूछ रहे हैं। ये सब हो रहा है दिन में एक बजे बाद जब पुलिस सुना बहुत सख्ती कर रही है। जनता आप लॉकडाउन का पालन सख्ती से कीजिये क्योंकि आपको राष्ट्र के लिए सब कुछ करना है बस खास लोगों को अपना काम करने दीजिए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD