भीमतालवासियों ने नवांगन्तुक कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी से मुलाकात कर भवनों के मानचित्र की स्वीकृति में स्थानीय निवासियों को छूट देने की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनौतिया के नेतृत्व में कुमाऊँ आयुक्त से मुलाकात में कुमाऊं आयुक्त से मांग की गई कि भीमताल में नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत भवन मानचित्र स्वीकृति से पूर्व नगर पंचायत की भी अनापत्ति ली जानी चाहिये। पूर्व में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा भवनों के मानचित्र की स्वीकृति से पूर्व नगर पंचायत की भी अनापत्ति ली जाती थी लेकिन अब प्राधिकरण द्वारा नगर पंचायत की भूमिका को खत्म कर दिया गया है, जिससे ऐसे स्थानों पर भी भवन मानचित्र स्वीकृत कर दिये जहां जनता की सड़क व बिजली, पानी की मांग पूरा कर पाना असंभव है।
भीमताल में महायोजना के अंतर्गत कई प्रतिबन्धों के चलते यहां के मूल निवासी अपनी ही भूमि पर अपने आवासों का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। अतः भवन निर्माण के लिये निरुद्ध स्थानों पर मूल निवासियों को आवासीय भवन के निर्माण की अनुमति दी जाय। कुछ वर्ष पूर्व प्राधिकरण द्वारा सातताल में स्थानीय फड़ वालों के लिये शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया था लेकिन उसमें बनी दुकानों का अभी तक आवंटन नहीं हुवा है तथा देखभाल और रखरखाव के अभाव में कॉम्प्लेक्स जीर्णशीर्ण हो चुका है। शीघ्र ही कॉम्प्लेक्स की दुकानों को पात्र व्यक्तियो को आवंटित करने की मांग की है। आयुक्त से मुलाकात के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चनौतिया के अलावा विधायक प्रतिनिधि पंकज उप्रेती तथा पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख देवेन्द्र सिंह मेहरा भी मौजूद थे