उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मंत्री और अधिकारियों के बीच ही सामंजस्य ना हो तो लॉ इन ऑर्डर तो खराब होगा ही। उन्होंने कहा कि मंत्री अब अधिकारियों की सीआर लिखने के लिए आतुर हैं। इससे बड़ा मजाक सरकार का कुछ नहीं हो सकता क्योंकि जब आपसी सामंजस्य नहीं होगा तो प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं सुधर सकती।
वहीं वन दरोगा भर्ती घोटाले की जांच सार्वजनिक होने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा है कि जब इतने बड़े पैमाने पर नकल हुई है तो यह साफ है कि पारदर्शी व्यवस्था का दावा खोखला साबित हुआ है। इस बात की कोई गारंटी नहीं कि आने वाली भर्तियों में भी सरकार कुछ पारदर्शी कर पाएगी, क्योंकि परीक्षा में नकल अचानक नहीं होती जब व्यवस्था खराब हो तब ऐसे हालात होते हैं, लिहाजा सरकार को इससे सबक लेना चाहिए।