[gtranslate]
Uttarakhand

कोरोना में शुरू कुमाऊँ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

हल्द्वानी कुमाऊँ के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों के भारी विरोध के बावजूद आज से परीक्षाएं शुरू हो गई है। मास्क, सेनीटाइजर और ग्लव्स लेकर छात्र-छात्राएं दूर-दराज से परीक्षाएं देने आ रही हैं। छात्रों का कहना है कि इस बार परीक्षा देने में उन्हें बेहद परेशानी हुई है क्योंकि दूरदराज से छात्रों को आने जाने से लेकर कोविड-19 के नियमों के तहत परेशानी का सामना करना पड़ा है लेकिन परीक्षा के लिए ऑनलाइन एजुकेशन से उस तरह की तैयारी नहीं हो पाई जिस तरह हर साल हो पाती थी। गौरतलब है कि हल्द्वानी में छात्रसंघ के नेता लंबे समय से एमबीपीजी कॉलेज में कोविड-19 के मद्देनजर दूरदराज से आने वाले छात्रों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें प्रमोट करने की मांग कर रहे थे लेकिन विद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ की मांग न सुनते हुए परीक्षा प्रारंभ कर दी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD