[gtranslate]
Uttarakhand

वाॅररूम से कोविड मरीजों पर नजर

देश में कोविड का दूसरा स्ट्रेंथ खतरनाक स्टेज लेकर आया है। इससे निपटने के लिए पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने वाररुम से फोन के माध्यम से कोविड मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। डीएम ने वाररुम निरीक्षण के दौरान अचानक दो मरीजों को फोन लगाया। उन्होंने मरीज का हाल-चाल जानने के साथ ही यह भी पूछा की क्या स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन आपसे फोन के माध्यम से संपर्क कर जानकारी भी लेता है। उन्होंने मरीजों को जल्द स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं देते हुए ऐतिहात बरतने को कहा।

जनपद में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन बचाव कार्यों को लेकर चैकस हो गया है। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पौड़ी, कोविड वाररुम, डीसीसीसी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। डीएम जोगदंडे ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्कता के साथ अतिरिक्त तैयारियों के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि जिला अस्पताल पौड़ी में कोविड बेड और आईसीयू बेड बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए।

26 अप्रैल को जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने जिला अस्पताल पौड़ी, चिकित्सा परिसर पौड़ी में बने कोविड वाररुम, सामुदायिक भवन पौड़ी में बने डीसीसीसी (डेडिकेडेट कोविड केयर सेंटर) का निरीक्षण किया। डीएम जोगदंडे ने कहा कि जनपद में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्कता के साथ अतिरिक्त तैयारियों के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिला अस्पताल पौड़ी में कोविड बेड एवं आईसीयू बेड बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के प्रत्येक बेड में आॅक्सीजन की व्यवस्था की जाए। वाररुम में कोविड से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी रहेगी। डीएम ने सबदरखाल में बने कोविड सैम्पलिंग केंद्र का जायजा भी लिया। कहा कि जिस भी व्यक्ति का कोरोना सैम्पल लिया जा रहा है, उसकी पूरी जानकारी लेते हुए वाररुम को स्पष्ट रूप से दी जाए।

सीएमओ डाॅ मनोज शर्मा ने बताया कि जनपद के बेस अस्पताल श्रीकोट में 170, बेस अस्पताल कोटद्वार में 100, हंस फाउंडेशन सतपुली में 50, जिला अस्पताल पौड़ी में 40 एवं मां कामाख्या अस्पताल कोटद्वार में 20 कोविड बैड हैं। प्रशासन ने कोविड बेड की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डाॅ शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल पौड़ी में 40 से बढ़ाकर कोविड बेड 80 और आईसीयू के बेड 4 से बढ़ाकर 10 किए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी कर ली जाएगी। जिला चिकित्सालय में अभी सामान्य एवं कोविड दोनों मरीज देखे जा रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर जिला अस्पताल एवं बेस अस्पताल श्रीकोट को कोविड अस्पताल बनाया जाएगा। डाॅ शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एक मई से 18 से 45 आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किए जाने को लेकर भी पूरी तैयारियां कर चुका है। 28 अप्रैल से टीकाकरण पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर एसएस राणा, एसीएमओ डाॅ अशोक तोमर, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ आरएस राणा, तहसीलदार हरिमोहन खंडूड़ी आदि मौजूद रहे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD