अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रमुख प्रवीण भाई तोगड़िया का हल्द्वानी पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया, हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रवीण तोगड़िया मोदी सरकार पर जमकर गरजे, पूरे देश में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस समय आर्थिक मंदी की चपेट में है बेरोजगारों के लिए रोजगार नहीं है, आखिर सरकार कर क्या रही है हालांकि उन्होंने एनआरसी एवं सीएए को जायज ठहराया और कहा कि हम इसका समर्थन करते हैं लेकिन किसी भी कीमत पर सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं होना चाहिए। केन्द्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा की सरकार देश के युवाओ को रोजगार मुहय्या नही कर रही है।
केन्द्र सरकार पर गरजे तोगड़िया…
