सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी – मिलम मार्ग में एकमात्र बैली ब्रिज के टूटने पर जांच बैठा दी गई है। कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी का कहना है कि पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी से वार्ता कर जल्दी से जांच पूरी करने को कहा गया है। कमिश्नर ने कहा कि उस पुल को बीआरओ द्वारा बनाया गया था और उन्हीं के ठेकेदार एक मशीन लेकर ट्राले से वहां से गुजर रहे थे जब यह पुल टूटा हालांकि ऐसे कम वजन क्षमता वाले पुल पर पहले से वार्निंग लिखी जानी चाहिए कि इनकी भार क्षमता कितनी है इसके अलावा वहां पर मौजूद कर्मचारी के ओवरलोड ले जाने को मना करने के बावजूद बीआरओ के ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती ट्राला और मशीन ले जाई गई। इस पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं फिलहाल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है इसके अलावा जल्द से जल्द पुल का पुनर्निर्माण हो इसके प्रयास भी किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सोमवार की सुबह 9:30 बजे मुनस्यारी मिलम मोटर मार्ग के बीच में बना वैली ब्रिज एक ओवरलोड ट्राले के गुजरने पर टूट गया था, चीन सीमा तक पहुंचने का यह एकमात्र रूट है लिहाजा प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है।
चीन बॉर्डर को जोड़ने वाले पुल के टूटने पर बैठी जांच, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही
