[gtranslate]
Uttarakhand

स्वास्थ्य विभाग की नजर में आज भी त्रिवेंद्र हैं मुख्यमंत्री

10 मार्च को प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हो चुका है। त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पर नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत काबिज हो चुके हैं। एक महीने से राज्य में तीरथ सरकार काम कर रही है। लेकिन लगता है कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग आज भी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मोह नहीं छोड़ पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग आज भी राज्य का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ही मान रहा है।

प्रदेश में करोना से संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर कोरोना मरीज को एक स्वास्थ्य किट दी जा रही है। जिसमें मरीज की सुविधाओं के लिए तीन सतह वाला मास्क, थर्मामीटर, हैंड सेनिटाइजर, बायो मेडिकल वेस्ट बैग और अन्य उपकरण जैसे पल्स आॅक्टसीमीटर तथा जिंक विटामिन सी, बी, की गोलियां के साथ-साथ चिकित्सीय परामर्श अनुसार दवाइयां, होम आइसोलेशन निर्देशिका एवं कोविड के उपरांत देखभाल की पुस्तक भी दी गई है।
यह किट राज्य में हर उस मरीज को दी जा रही है जो कि जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है और वह अपने आवास में ही होम आइसोलेशन में रह रहा है। इस किट से मरीजों को फायदा तो पहुंच रहा है। साथ ही अस्पतालों में मरीजों का बोझ भी कम होने में सहायक हो रहा है।

हैरानी की बात यह है कि इस किट पर आज भी प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की ही मुस्कुराती हुई फोटो लगी हुई है और उनको ही मुख्यमंत्री दर्शाया गया है, जबकि राज्य में एक महीने से तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री हैं। बावजूद इसके स्वास्थ विभाग द्वारा किट का पैकेट तक बदलने की जहमत नहीं की गई है। इससे लगता है कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग आज भी त्रिवेंद्र सिंह रावत को ही मुख्यमंत्री मान रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कब तक राज्य का स्वास्थ्य विभाग अपने प्रचार सामग्री पर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री के तौर पर अंकित करता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD