[gtranslate]
Uttarakhand

आई जी गढ़वाल की कमान अभिनव के हाथ।

देहरादून।हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने कुछ आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है डीआईजी कुमाऊ जगत राम जोशी के मंगलवार को सेवानिवृत्त होने के पश्चात आईजी गढ़वाल के पद पर लंबे समय से तैनात रहे प्रोन्नत आईपीएस अधिकारी अजय रौतेला को आईजी कुमाऊ मंडल के पद पर भेजा गया है अब आईजी गढ़वाल मंडल की कमान तेज़तर्रार आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को सौंपी गई है अभिनव कुमार 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी है अभिनव कुमार की गिनती देश के तेज़तर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती है आमिर खान के सत्यमेव जयते कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बेबाक शैली से पहचान बनाने वाले अभिनव आईपीएस सेवा में आने से पूर्व पत्रकारिता से भी जुड़े रहे हैं।देश की कई चुनिंदा पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में कुमार के लेख प्रकाशित होते रहे हैं ।अभिनव कुमार पूर्व में बतौर एसएसपी हरिद्वार व देहरादून रह चुके हैं तो उनको गढ़वाल मंडल का अच्छाखासा अनुभव भी है अभिनव कुमार की गिनती अपराधियों पर लगाम कसने वाले अधिकारी के तौर पर भी की जाती है।अभिनव कुमार की आईजी गढ़वाल मंडल के पद पर ताजपोशी के साथ ही देहरादून व हरिद्वार जनपद के थाना कोतवालियों में वर्षो से जमे पुलिसकर्मियों सहित थानेदारों की भी धड़कने बढ़ गयीं है

You may also like

MERA DDDD DDD DD