[gtranslate]
Uttarakhand

होमगार्ड ने दरोगा को मारी टक्कर दरोगा गंभीर रूप से घायल

हरिद्वार।मंगलवार को बहादराबाद में होमगार्ड के साथ हुई दुर्घटना में रानीपुर कोतवाली में तैनात दरोगा विकास रावत गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर में तैनात दरोगा विकास रावत एक मुकदमे की जांच के सिलसिले में मंगलवार को बहादराबाद गए थे।जब दरोगा जी अपनी कार से उतर रहे थे तभी तेज गति से मोटरसाइकिल लेकर आ रहे होमगार्ड ने विकास रावत को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते दरोगा विकास रावत को गंभीर चोट आई।

इस दुर्घटना में जहां एक और दरोगा विकास रावत के पैर में फ्रैक्चर हो गया तो वही उनके मुंह पर भी गंभीर चोट आने के चलते तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरोगा के साथ हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर  विजेंद्र डोभाल सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। बताया जाता है की दरोगा विकास रावत को टक्कर मारकर घायल करने वाला होमगार्ड यातायात ड्यूटी पर तैनात है जो ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रहा था उसी दौरान यह घटना घटित हो गई।

You may also like

MERA DDDD DDD DD