[gtranslate]
Uttarakhand

कर्मचारी के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद हाईकोर्ट एक दिन के लिए बंद

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय का एक कर्मचारी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद उच्च न्यायालय को ऐहतियात बरतते हुए एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के आदेशों पर नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि उच्च न्यायालय को चिकित्सकों की सलाह, जनहित एवं न्यायाधीशों के मत के आधार पर मंगलवार को एक दिन के लिए सैनिटाइज करने के लिए बंद किया जाता है। इस दौरान पूरे दिन उच्च न्यायालय में न्यायिक कार्य निलंबित रहेंगे। उच्च न्यायालय परिसर बंद रहेगा, तथा आज यानी 25 अगस्त को सुने जाने वाले सभी मामले 27 अगस्त को सुने जाएंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD