[gtranslate]
Uttarakhand

उत्तराखंड में भारी बारिश, पिथौरागढ़ में एक परिवार के तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। पूर्व में पिथौरागढ़ जिले की धारचूला मुनस्यारी तहसील में भारी बरसात के कारण आपदा आई और 15 लोगों की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन आपदा पीड़ितों को राहत देने की बात कर रहा है ।

वहीं दूसरी तरफ पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर बिण ब्लॉक के चैसर क्षेत्र में एक मकान जमींदोज हो गया। जिसमें मकान मालिक के साथ ही उसके दो बच्चे की मौत हो गई। जबकि ग्रहणी गंभीर रूप से घायल हो गई है। फिलहाल प्रशासन द्वारा घटनास्थल के आसपास लोगों को बचाव और राहत करते हुए सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

मामला तड़के 4:00 बजे का है । जब बिण ब्लॉक के चैसर क्षेत्र में कुशल नाथ अपने परिवार के साथ सोए थे। अचानक पड़ोस के ही एक मकान की छत भर भराकर उनके घर पर गिर गई। उसी कमरे में कुशल नाथ और उनके दो बच्चे के साथ थे। पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। करीब 1 घंटे तक सभी लोग मलबे में दबे रहे। 1 घंटे बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और मलबे में दबे लोगों को निकाला।

बताया जा रहा है कि कुशल नाथ और उसके एक बच्चे की सास तब भी चल रही थी जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। लेकिन जब हॉस्पिटल पहुंचे तब तक वह दम तोड चुके थे। जबकि एक बच्चा घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुका था । कुशल नाथ की पत्नी निधि गंभीर रूप से घायल हुई । जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD